रायपुर

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के हजार से अधिक केस दर्ज
10-Mar-2022 6:15 PM
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के हजार से अधिक केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मार्च। रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में पिछले तीन साल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने जानना चाहा कि रायपुर नगरीय निकाय क्षेत्र में जनवरी 2019 से 10 फरवरी 2022 तक कितने अवैध कब्जे, और कितने अवैध प्लाटिंग के मामले दर्ज किए गए हैं? इसके जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि नगर निगम सीमा में उक्त अवधि तक कुल 1021 जगहों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, और 245 जगहों पर अवैध प्लाटिंग के केस दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी जमीन पर से 490 अवैध कब्जा हटाए गए। 252 को नोटिस दिया गया। 279 कार्रवाई प्रचलित है। इसी तरह अवैध प्लाटिंग के 245 प्रकरणों में से 209 पर एफआईआर, अवैध प्लाटिंग पर 35 के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रायपुर नगर निगम के अंतर्गत रिक्त सरकारी जमीनों में से चिन्हांकित 20 स्थलों का सुरक्षित रख-रखाव किया जा रहा है। जिसमें से मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड में चार, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में एक, और चंद्रशेखर आजाद में 9 स्थानों पर सरकारी जमीन उपलब्ध है। खूबचंद बघेल वार्ड, संत भक्त माता कर्मा वार्ड में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news