रायपुर

लीज पर मिली जमीन को बेचा मध्यभारत पेपर मिल ने, स्पीकर ने 15 को मांगी रिपोर्ट
11-Mar-2022 4:59 PM
लीज पर मिली जमीन को बेचा मध्यभारत पेपर मिल ने, स्पीकर ने 15 को मांगी रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च। 
जांजगीर-चांपा में मध्य भारत पेपर मिल द्वारा लीज पर ली गई जमीन को बेचने का मामला शुक्रवार को विधानसभा में उठा। यह आरोप लगाया गया कि मिल मालिक ने बिना पूर्व सूचना के उद्योग को बंद कर दिया, और उपकरणों को अनाधिकृत रूप से बेचा जा रहा है। इस पूरे मामले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जवाब से विपक्षी सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मंगलवार तक सारी रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

भाजपा सदस्य नारायण चंदेल ने ध्यानकर्षण सूचना के जरिए मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले की मध्य भारत पेपर मिल पिछले तीन साल से पूरी तरह बंद है। शासन में 50 हजार जमीन उद्योग लगाने के लिए 1982 में 99 साल की लीज पर दिया था। इसमें करीब 15 एकड़ आदिवासी भाईयों की है।

उन्होंने यह भी कहा कि ढाई साल से अधिक लेबर यहां स्थाई रूप से, और ठेकेदार के अधीन तीन सौ लेबर काम करते थे, लेकिन अचानकर बिना किसी पूर्व सूचना के उद्योग के मालिक द्वारा मध्य भारत पेपर मिल को बंद कर कबाडिय़ों को बेचा जा रहा है। चंदेल ने कहा कि उद्योग की जमीन अन्य उद्योगपतियों को बेची जा रही है। इस पूरे मामले में राजस्व मंत्री ने इस बात को गलत बताया है कि बिना सूचना के उद्योग को बंद किया गया है, बल्कि कारखाना प्रबंधन ने शासन के वैधानिक अनुमति प्राप्त किए बिना उपक्रम के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसको लेकर श्रम आयुक्त द्वारा न्यायालय में अपराधी प्रकरण दायर करने के लिए अनुमति मांगी गई है।

राजस्व मंत्री ने यह भी कहा कि मजदूरी भुगतान न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। साथ ही 10 करोड़ 55 लाख से अधिक की राशि देने के लिए न्यायालय में वाद दायर किया गया है। यह भी कहा गया कि लीज में प्रदत्त सरकारी भूमि की बिक्री के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने पूरक सवाल के जवाब में यह भी बताया कि समानों की चोरी, या गलत तरीके से बेचे जाने की किसी भी प्रकार की घटना न हो। इसके लिए प्रशासन स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा। इस पूरे मामले में अध्यक्ष ने मंगलवार तक पूरी रिपोर्ट जमा करने कहा है। राजस्व मंत्री ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है।

बजट पर चर्चा शुरू, अफसर गैरहाजिर
विधानसभा में शुक्रवार को  बजट पर  सामान चर्चा  शुरू हो गई। इस दौरान अधिकारी दीर्घा खाली होने पर बृजमोहन अग्रवाल ने जताई आपत्ति जताई। उन्होंने कहा क्या अधिकारी सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं। बजट पर सामान्य चर्चा महत्वपूर्ण है लेकिन अधिकारी मौजूद नहीं । स्पीकर चरणदास महंत ने संसदीय कार्यमंत्री को दिया अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित हो ये देख लेंने के निर्देश दिए।
एक सीट कितने की पड़ी...
सीएम भूपेश बघेल पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद आज सदन में आए। वे कल उत्तराखंड में थे। सीएम को देख कर विपक्ष  के नेताओं ने उनसे कई प्रश्न कर डाले। दरअस्ल बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा कि कल के नतीजे के बाद राष्ट्रीय स्तर आपका कद बहुत बढ़ गया है। बस इतना बता दीजिए एक सीट कितने की पड़ी? इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि आप लोग लोग रात भर चिंतन किए है कि हंटर वाली आएँगी तो क्या होगा? शिवरतन शर्मा ने फिर कयास लगाया कि एक सीट पाँच सौ करोड़ की पड़ी। तब सीएम बघेल ने पलटवार किया,तो सबकी हंसी छूट गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news