रायपुर

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के पदाधिकारियों पर एफआईआर
11-Mar-2022 5:02 PM
दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के पदाधिकारियों पर एफआईआर

कोतवाली थाना में पुलिस ने दर्ज किया केस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च।
विभिन्न मांगों को लेकर कोतवाली क्षेत्र में प्रदर्शन करने आए दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के पदाधिकारियों पर कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध धारा धारा 186 और 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। कोतवाली पुलिस ने बताया अनुकंपा संघ की महिलाओ के द्वारा बूढ़ा तालाब धरनास्थल से रैली निकालकर विधानसभा के घेराव की लिखित सूचना दी गई थी। इसके बाद व्यवस्था हेतु सप्रे स्कूल के सामने रोड पर बैरिक गेट्स लगाये गये थे। मौके पर डियूटी में तैनात अधिकारीगण एवं रक्षित आरक्षी केंद्र से पुलिस बल तैनात किया गया। शाम पांच बजे के बाद तैनात महिला आरक्षकों एवं महिला अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदर्शनकारियों ने अचानक रोड पर लगे बैरिक गेट को तोडऩे का प्रयास किया। इसके बाद महिला नव आरक्षक 178 काजल यादव पुलिस लाईन, रितु सिह तथा  प्रज्ञा दादर शर्मा के साथ झूमाझटकी, धक्कामुक्की, हांथ मुक्के से उनके चेहरे, गर्दन एवं गाल तथा हांथों में मारकर किसी नुकीली वस्तु से चुभाकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया। महिला आरक्षकों को चोटिल करने के बाद अगले दिन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news