रायपुर

आयकर छापा, आज देर रात समेट लिए जाने के संकेत
11-Mar-2022 5:02 PM
आयकर छापा, आज देर रात समेट लिए जाने के संकेत

रायपुर, 11 मार्च । प्रदेश के 4 कारोबारी समूहों के यहां आयकर छापे शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह समेट लिए जाएंगे। तीन दिनों से चल रहे छापेमारी कार्रवाई से आयकर विभाग बहुत उत्साहित है। दायरा बुधवार देर शाम बढ़ गया। आयकर के 150 से अधिकारी-कर्मचारी इन समूहों के अब भी 19 ठिकानों को घेरे हुए हैं। 3 ठिकानों में जांच पूरी कर ली है। इनमें कन्हैया अग्रवाल का एक, और अकाउंटेंट रायपुर स्थित ठिकाना शामिल है। अब तक की जांच में आयकर विभाग को कर चोरी के बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले हैं। इसे लेकर विभाग बहुत उत्साहित है।  सूत्रों के अनुसार अब तक सभी ठिकानों से 11 करोड़ की अधिक की राशि और जेवरात सीज कर लिए गए हैं। जेवरातों का मुल्यांकन के लिए वैल्युर्स की मदद ली जा रही है। इनमें से कुछ जेवरात आयकर नियमों के अनुसार मुक्त किए जाते हैं। कन्हैया अग्रवाल के घर ठिकानों से साढ़े चार करोड़ की नगदी और सीज की गई है। इसके अलावा कन्हैया के रायपुर और कवर्धा में पांच लॉकर मिले हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है। यह लॉकर कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद अगले सप्ताह खोले जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि विनोद जैन को छापे की खबर लीक हो गई थी, इसके चलते विनोद और परिवार, और पार्टनर्स ने नगदी, जेवर और कागजात ठिकाने लगा दिए थे। इसलिए यहां  अफसरों को कुछ निराशा हाथ लगी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news