रायपुर

डेढ़ किमी पहले मंत्रालय को बेरिकेटिंग से घेरा प्रशासन ने, 144 भी, लोग हुए परेशान
11-Mar-2022 5:04 PM
डेढ़ किमी पहले  मंत्रालय को बेरिकेटिंग से घेरा प्रशासन ने, 144 भी, लोग हुए परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च। 
नवा रायपुर में किसान आंदोलन को रोकने कलेक्टर ने गुरूवार रात धारा-144 लगा दिया था।  किसान शुक्रवार को मंत्रालय घेरने की घोषणा कर चुके थे। किसान 3 जनवरी से आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली की तर्ज पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई. कुछ किसानों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया हैं. कई महिला किसानों ने भी भूख हड़ताल की। इस बीच धारा-144 लगते ही जगह-जगह लोहे-कंक्रीट से बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसके चलते शुक्रवार को मंत्रालय जाने वाले अफसर, और कर्मचारियों को नए शहर के चक्कर काटने पड़े। स्टॉफ बसों को सूचना आयोग भवन, स्टेडियम, राखी और फिर इंद्रावती भवन से नवा रायपुर आना पड़ा। वहीं कुछ बसों को ग्राम राखी कुहेरा पीएचक्यू होकर लाया गया। राखी थाना चौक से मंत्रालय महानदी भवन और सचिवालय इंद्रावती भवन परिसर तक, पुलिस मुख्यालय चौक से मंत्रालय-संचालनालय भवन तक, शीतला मंदिर चौक से मंत्रालय- संचालनालय भवन तक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से मंत्रालय- संचालनालय भवन तक 4 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद भी हजारों किसान बैरिकेड के पास धरने पर बैठ गए, और सभा ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news