रायपुर

बिहार में दबाव, सूरजपुर, बलरामपुर, और कोरिया में गिरेंगी बूंदें, शेष प्रदेश में बढ़ रही गर्मी
11-Mar-2022 5:48 PM
  बिहार में दबाव, सूरजपुर, बलरामपुर, और कोरिया   में गिरेंगी बूंदें, शेष प्रदेश में बढ़ रही गर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मार्च। प्रदेश समेत देशभर में एक बार फिर मौसम में देखने को मिल सकता है। उत्तर प्रदेश, और बिहार के आज पश्चिमी विक्षोभ का दबाव बना है। इसके चलते इनकी सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, बलरामपुर, और कोरिया जिले में रात तक बारिश होने के संभावना है। शेष छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहेगा क्योंकि पूर्वी दिशा से हवाएं आ रही हैं। इसके चलते प्रदेश के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होगी। गुरूवार के मुकाबले शुक्रवार को तापमान में एक डिग्री बढ़ोत्तरी हुई है।

उत्तर और मध्य भारत  समेत दक्षिण में मार्च का महीना जारी है। इस बीच भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है। जहां उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी होगी तो वहीं मध्य और दक्षिण भारत में बारिश और गर्मी की भविष्यवाणी कर दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार दिखाई दे रहे है।

उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को अंडमान और निकोबार में हल्की बारिश की चेतावनी है। वहीं जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की भविष्यवाणी कर दी है। हिमाचल प्रदेश में 5 दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news