रायपुर

अमानक कीटनाशक की शिकायत पर सप्लायर कंपनी के खिलाफ एफआईआर
11-Mar-2022 5:56 PM
अमानक कीटनाशक की शिकायत पर सप्लायर कंपनी के खिलाफ एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मार्च। प्रदेश में अमानक बीज, और कीटनाशक की शिकायतें आई है। इनमें से एक शिकायत पर एफएमसी इंडिया कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। यह जानकारी कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य सौरभ सिंह ने जानना चाहा कि प्रदेश में अमानक बीज, और कीटनाशक की कितनी शिकायतें वर्ष-2021 में प्राप्त हुई है? उस पर क्या कार्रवाई की गई।

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्ताहीन बीज को लेकर कलेक्टर रायपुर के जरिए वायर कंपनी के धान बीज के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। उक्त शिकायत की जांच के संबंधित धान बीज की गुणवत्ता, और उत्पादन में किसी प्रकार की कमी नहीं पाए जाने पर प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया है।  चौबे ने यह भी बताया कि बलौदाबाजार में कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा द्वारा चना बीज में अंकुरण कम होने की शिकायत किसानों द्वारा की गई है। इस पर जांच दल गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यथासंभव कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त वायर क्राप साइज कंपनी के धान बीज के गुणवत्ताहीन होने की शिकायत कृषि संचालक को प्राप्त हुई है। जिसकी जांच के लिए संयुक्त संचालक कृषि को निर्देशित किया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर यथा जरूरी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में अमानक कीटनाशक के संबंध में बलौदाबाजार के हथबंध में देवांगन ट्रेडर्स द्वारा एफएमसी इंडिया कंपनी के फरटेरा नामक कीटनाशक के नकली पैकेट, और बेचने की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित फर्म की कीटनाशक विक्रय अनुज्ञप्ति निरस्त कर एफआईआर दर्ज करने की र्कावाई की गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news