रायपुर

उद्योगपति नालों को पाट रहे या दिशा बदल रहे, स्पीकर महंत ने मंत्री से जांच कराने कहा
11-Mar-2022 6:02 PM
उद्योगपति नालों को पाट रहे या दिशा बदल  रहे, स्पीकर महंत ने मंत्री से जांच कराने कहा

जांजगीर-चांपा में 69 नाले पाटे जाने का मुद्दा गरमाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मार्च। जांजगीर-चांपा जिले में उद्योगों द्वारा बारहमासी नालों को पाटे जाने का मामला सदन में आज गरमाया। भाजपा के नारायण चंदेल, बसपा के केशव चंद्रा ने एक-एक नाले का नाम गिनाकर अध्यक्ष से जांच कराने की मांग की। इस पर अध्यक्ष महंत ने मंत्री उमेश पटेल को व्यवस्था दी कि सभी नालों की जांच करवाइए, और इस जांच में क्षेत्र के विधायकों को भी शामिल किया गया। जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के अस्वस्थ होने के कारण उनकी जगह आज उच्च शिक्षा मंत्री पटेल जवाब दे रहे थे।

नारायण चंदेल ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी। उद्योगपति जांजगीर जिला ही नहीं पूरे प्रदेश में नरवा यानी बहते नालों को पाट रहे हैं। उन्होंने पूछा कि जिला में कितने जिंदा नाले (बहते हुए) पाटे गए हैं। उनका आरोप था कि जांजगीर-चांपा में ही 69 नाले पाट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि छेरका नाला, कंजी नाला, चौतडिय़ा, रक्शा नाला है। इन्हें उद्योगपतियों ने पाटकर दिशा बदल दी है। क्या नालों का सीमांकन फिर से कराया जाएगा। मंत्री पटेल ने कहा इसकी जांच करा ली गई है। सभी 69 नाले जिंदा हैं, कोई भी पटा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा है, तो विधायक के साथ चीफ इंजीनियर को जांच के लिए भेज दिया जाएगा, और कार्रवाई भी करेंगे। स्पीकर महंत ने कहा नरवा योजना को सिरियसली लें। चंदेल ने फिर कहा मड़वा प्रोजेक्ट के लिए मदनपुर नाले में उद्योगपति ने अतिक्रमण किया है। जहां वेस्टेज मटेरियल डंप किया जा रहा है। महंत ने कहा मैंने कार्रवाई के लिए कह दिया है, होगी। पूरक प्रश्न में बसपा के केशव चंद्रा ने कहा कि मेरे विधानसभा के दो नाले पाट दिए गए हैं। हमारी उपस्थिति में उनकी भी जांच करा लें। तखतपुर कांग्रेस विधायक रजनी सिंह ने कहा कि तीन साल पहले बिलासपुर के गोखने नाले को पाट दिया गया है। उसकी भी जांच होनी चाहिए। स्पीकर डॉ. महंत ने मंत्री से कहा कि सभी नालों की जांच करा लें, और उसमें क्षेत्रीय विधायकों को बुला लें। मंत्री पटेल ने कहा बहुत जल्दी जांच करा लें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news