रायपुर

आंदोलनकारी किसान की मौत के लिए सीएम जिम्मेदार, एक करोड़ का मुआवजा दें- साय
11-Mar-2022 8:44 PM
आंदोलनकारी किसान की मौत के लिए सीएम जिम्मेदार, एक करोड़ का मुआवजा दें- साय

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नवा रायपुर के एक किसान की मौत के मामले में जिम्मेदार ठहराया है। श्री साय ने कहा कि किसानों के नाम पर घटिया राजनीति करके सत्ता में आए भूपेश बघेल ने अब तक के कार्यकाल में प्रदेश के किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है और उनकी प्रताड़ना से किसान असमय काल के गाल में समा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पचास लाख का मुआवजा देने के लिए छोटी मैडम की खुशामद में शीर्षासन करने वाले बघेल का डीएनए यदि वास्तव में वाकई किसान का है तो भूपेश बघेल तत्काल मृतक आंदोलनकारी किसान के परिवार को न्यूनतम एक करोड़ का मुआवजा दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news