रायपुर

होली के पहले उठाईगिर गैंग की धमक, दो जगहों से साढ़े 3 लाख पार
12-Mar-2022 5:48 PM
होली के पहले उठाईगिर गैंग की धमक, दो जगहों से साढ़े 3 लाख पार

बैंक के पास कर रहे थे रेकी, पहले भिलाई-दुर्ग में थे सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मार्च। त्योहारी सीजन में एक बार फिर से उठाईगिर गैंग ने प्रदेश में आ धमके हैं। भिलाई-दुर्ग में वारदात से सनसनी फैलाने के बाद राजधानी के दो ठिकानों में नगदी रकम गायब किया है। शनिवार को पुलिस में शिकायत के बाद टीमें उठाईगिरों की तलाश में जुटी। पुलिस के बताए अनुसार उठाईगिरी की दो वारदातें उरला और फिर तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई। ऐश्वर्या एम्परॉय लाभांडी के पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोडक़र अज्ञात उठाईगिर यहां बैग में रखे 1 लाख 85 रुपये ले भागे। इसके बाद तेलीबांधा क्षेत्र में भरत चंदवानी की कार से 1 लाख 70 हजाार रुपये पार करने का पता चला। इसकी शिकायत होने के बाद थाना पुलिस छानबीन में जुटी। बताया गया उरला में जिस फैक्ट्री के बाहर अज्ञात गैंग ने वारदात को अंजाम दिया कार रामकुमार सिंगी की थी। रायपुर में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी वारदातों के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया है। सायबर और एंटी क्राइम यूनिट की टीमें जांच पड़ताल में जुट गई है। आईएमआई एब्रेसिव कंपनी उरला मे घटी दूसरी घटना के बाद इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस ने संदेहियों की शिनाख्ती का प्रयास किया है लेकिन अभी कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल सका है। अज्ञात उठाईगिर बाइक में फेरी लगाकर वारदात कर रहे हैं या फिर चारपहिया वाहन में पेशेवर गिरोह ने दस्तक दी है, पुलिस इसका भी पता लगा रही है।

रायपुर में दो वारदातों के पहले भिलाई और दुर्ग में उठाईगिरी की बड़ी घटनाएं हुई थी। मालूम हुआ है मोहन नगर थाना मार्ग में एक कारोबारी के बैग में रखे चार लाख रुपये अज्ञात गिरोह चुराकर भाग निकले। जिस तरह से दुर्ग में वारदातें हुई है ठीक उसी तरीके से रायपुर में भी गिरोह सक्रिय है।

बैंक से निकलने वालों पर नजर

बैंक आने जाने वालों की रेकी करने के बाद उठाईगिरों ने वारदात को अंजाम दिया है। दोनों घटनाएं शुक्रवार 11 बजे से लेकर 2 बजे के बीच की है। उरला में बैंक पहुंचे व्यक्ति का पीछा करने के बाद उसकी कार से रकम गायब किए। जबकि तेलीबांधा में भी बैंक से निकलने के बाद फ्लैट आने वाले शख्स के चारपहिया वाहन से नगदी रकम गायब किया। बैंक से बड़ी राशि निकालने के बाद नोटों के बंडल बैग में रखे थे जिसे पेशेवर गैंग ने गायब कर दिया।

भरे त्योहार में एंटी क्राइम को चुनौती

शहर में लंबे अरसे बाद उठाईगिर गैंग ने दस्तक दी है। लॉक डाउन हटने के बाद पेशेवर गिरोह के मामले सामने आए हैं। दुर्ग के बाद रायपुर शहर में गिरोह ने एंटी क्राइम यूनिट के लिए भरे त्योहारी माहौल में चुनौती बढ़ा दी है। होली पर्व के मौके पर शहर के सार्वजनिक स्थलों में भीड़ भाड़ का माहौल है, इस बीच पेशेवर गैंग निशाना साध रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news