रायपुर

नियम से नहीं चल रहे च्वाइस सेंटर,शिकायत पर लिंक बैन
12-Mar-2022 5:50 PM
नियम से नहीं चल रहे च्वाइस सेंटर,शिकायत पर लिंक बैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मार्च। शहर में च्वाइस सेंटरों में एक बार फिर वसूली की शिकायत जिला प्रशासन से हुई है। शहर के दो दर्जन से ज्यादा च्वाइस सेंटरों में वसूली किए जाने की जानकारी होने पर च्वाइस सेंटरों का लिंक बैन कर दिया गया है। पंजीकृत च्वाइस सेंटरों में सामने आ रही गतिविधियों के अब जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला कलेक्टोरेट से कार्रवाई शुरू होने के बाद कई च्वाइस सेंटरों के संचालक सकते में है। एक करीबी सूत्र के मुताबिक हाल लॉक डाउन खुलने के बाद च्वाइस सेंटरों में काम शुरू हुआ है। जन्म प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र से लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर अतिरिक्त चार्ज वसूल किया जा रहा है, जबकि कलेक्टोरेट से तय किए गए नियमों के अनुसार ही च्वाइस सेंटरों में शुल्क लेना अनिवार्य है। कई च्वाइस सेंटरों में शुल्क की जानकारी नहीं दी जा रही है, इस कड़ी में सर्विस के नाम पर भी पीडि़तों से अतिरिक्त चार्ज वसूल किया जा रहा। शहरभर से शिकायतें मिलने के बाद जिला कलेक्टोरेट ने च्वाइस सेंटरों का लिंक लॉक कर दिया है। इससे संचालकों के बीच हडक़ंप है। शहर में लगभग दो सौ से ज्यादा च्वाइस सेंटर संचालित हो रहे हैं। एक अफसर ने बताया है अब च्वाइस सेंटरों का निरीक्षण करते हुए आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। किसी भी जगह से अवैध वसूली की शिकायत मिली तो च्वाइस सेंटरों का पंजीयन भी निरस्त होगा। बता दें च्वाइस सेंटर पहुंचने वालों को तय किए गए सर्विस चार्ज की जानकारी नहीं होती, संचालक इसी का फायदा उठाकर मनमाने तरीके से कमाई करने में लगे हैं। अब जिला प्रशासन की सख्ती के बाद संचालकों पर कार्रवाई होगी।

लॉकडाउन के बाद कई नए च्वाइस सेंटर खुले, जांच नहीं

लॉक डाउन लगने के बाद कई नए च्वाइस सेंटर खुले हैं। इनकी जांच नहीं हुई है। च्वाइस सेंटरों के लिए तय मापदंडों के अनुरूप लिए जाने वाले आवेदनों के एवज में  डाटा अपलोड करने भी वसूली की शिकायतें सामने आ रही है। संदिग्ध गतिविधियों के चलते कोतवाली क्षेत्र में एक च्वाइस सेंटर पर ताला भी लग चुका है। यहां से संचालक फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट बनाने का काम भी कर रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news