रायपुर

स्प्रे गैंग पहुंचा जेल, अभनपुर में एफआईआर
12-Mar-2022 7:23 PM
स्प्रे गैंग पहुंचा जेल, अभनपुर में एफआईआर

शराब खरीदी करने वालों से लूटपाट का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च।
अभनपुर इलाके से स्प्रे लेकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। जेल भेजने के साथ ही स्प्रे गैंग के ऊपर अब दो अलग-अलग मामलों में लूटपाट का केस दर्ज कर लिया गया है। दो मामलों में देवकिशन और मयंक शर्मा नामक युवकों ने स्प्रे गैंग के खिलाफ में शिकायत दर्ज कराई है। इसके पहले स्प्रे गैंग के किसी बड़ी वारदात के फिराक में घूमने के दौरान अभनपुर पुलिस ने उन्हें दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। अभनपुर टीआई ए अंसारी ने बताया, स्प्रे लेकर चोरी की दोपहिया में घुमने वाले दोनों आरोपी चंद्रप्रकाश उर्फ चुराली और भुपेंद्र उर्फ गरीब धीवर को संदिग्ध हालत में पकडऩे के बाद बड़े मामले का खुलासा हुआ। इसके पहले इलाके में राहगीरों से लूटपाट करने की शिकायतें मिली थी जिस पर पुलिस ने मुखबीर तंत्र सक्रिय करके आरोपियों को दबोचा। दो मामले सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया। टीआई ने बताया, प्रार्थी देवकिशन मजदूरी का काम करता है। वह 28 फरवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे उरला शराब दुकान में खरीदी के बाद लौट रहा था तभी स्प्रे गैंग ने गाड़ी रोक लिया। इसके बाद आंख में स्प्रे छीडक़र लूटपाट की। पर्स और मोबाइल फोन लूटकर वहां से भाग निकले। दूसरे मामले में भी आरोपी गैंग ने इसी तरह से वारदात दोहराई। मयंक शर्मा जो चोला मंडलम फायनेंस कंपनी के ब्रांच में रिकवरी का काम करता है, उसे भी इसी दिन शिकार बनाया। रात करीब 11 बजे जब प्रार्थी काम खत्म कर घर लौट रहा था तभी उसके पेशाब करने रूकने के दौरान आरोपी पीछे से आ धमके। उन्होंने पहले स्प्रे का इस्तेमाल किया इसके बाद आंख जलने के दौरान जेब में से मोबाइल फोन लूट लिए। तुरंत आरोपी मौके से भाग निकले। इन मामलों के सामने आने के बाद अब स्प्रे गैंग के खिलाफ में एफआईआर दर्ज किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news