रायपुर

किसानों के लिए सीसीएफआई ने लाया विशेष किट
12-Mar-2022 7:27 PM
किसानों के लिए सीसीएफआई ने लाया विशेष किट

रायपुर, 12 मार्च। इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय में फार्म टच एशिया कृषि, बागवानी, डेयरी और पशुधन की नवीनतम, तकनीकी पर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी चल रही है। इसका समापन रविवार को होगा।  सीसीएफआई कंपनी के सीनियर एडवाइजर हरीश मेहता ने बताया कि कंपनी द्वारा खेती करने के समय किसानो को कोई समस्या न हो उसके लिए किसान किट लाए है। किट की जानकारी देते हुए हरीश मेहता ने बताया की हमने किसानों से फीडबैक लिया तो किसान संतुष्ट दिखे। कई किसानों को हमने यह किट निशुल्क भी दिया है और अगर किसानों को कोई भी समस्या होती है तो उनका फीडबैक भी लेकर उनका तुरंत समाधान करते हैं।वहीं कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निर्मला पथरावी ने बताया की जो किसान किट का उपयोग साल के अंत में करते हैं उन्हें साल के अंत में हम अवार्ड भी देते हैं उन्होंने बताया कि भारत में दूसरे नंबर में हमारी कंपनी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news