रायपुर

लोक अदालत में सवा लाख प्रकरण निपटे
13-Mar-2022 5:17 PM
लोक अदालत में सवा लाख प्रकरण निपटे

पिछले साल 57 हजार निराकृत हुए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च।
लोक अदालत में शनिवार को करीब सवा लाख प्रकरण निराकृत हुए हैं। पूरे राज्य के जिला न्यायाधीशों तथा अन्य संबधित अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लगातार बैठक की गई। अन्तिम तिथि तक भी उनके द्वारा लोक अदालत की सफलता हेतु बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए गए।

प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा मुख्य न्यायमूर्ति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर अरुप कुमार गोस्वामी तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के न्यायमूर्ति तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष गौतम भादुडी के मार्गदर्शन में उच्च न्यायालय, जिला स्तर, तहसील स्तर पर संपादित हुआ है।

बताया गया कि लोक अदालत में जिला राजनांदगांव, और बालौद का भ्रमण किया गया। न्यायमूर्ति के कुशल नेतृत्व, सतत् मार्गदर्शन तथा दिशानिर्देशों का ही नतीजा यह रहा कि दिसंबर 2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत मे सभी प्रकार के प्रकरण जहां 57 हजार के लगभग जिला रायपुर में निराकृत हुये थें वहीं इस बार शनिवार को लोक अदालत में जिला रायपुर में सभी प्रकार के लगभग 1,25,000 से ज्यादा प्रकरण निराकृत हुये है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा इस बार की आयोजित नेशनल लोक अदालत में नालसा की योजना बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार एवं विधिक अधिकार योजना 2015 के महिला एवं बाल विकास के साथ विधि से संधर्षरत किशोरो द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कलाकृतियों को न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण तथा पक्षकारगण द्वारा क्रय किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news