रायपुर

झीरम घाटी घटना की जांच की अधिसूचना के प्रचार की जरूरत, दौलत ने आयोग को लिखा
13-Mar-2022 5:51 PM
झीरम घाटी घटना की जांच की अधिसूचना के प्रचार की जरूरत, दौलत ने आयोग को लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मार्च। झीरम घाटी घटना की जांच के लिए विशेष न्यायिक आयोग ने पिछले महीने अधिसूचना जारी कर आम लोगों से शपथ पत्र के साथ कुछ बिंदुओ पर जानकारी बुलाई थी। इस पूरे मामले में जीरम घाटी हमले में घायल हुए कांग्रेस नेता दौलत रोहरा ने आयोग को पत्र लिखकर अधिसूचना का प्रकाशन पूरे प्रदेश के सभी अखबारों में करवाने का आग्रह किया है।

रोहरा ने अपने पत्र में बताया कि विशेष आयोग की अधिसूचना 16 फरवरी 2022 को दैनिक भास्कर बिलासपुर का प्रकाशन पूरे राज्य में दिया जाना था, क्योंकि यह विषय पूरे राज्य से संबंधित है और घटना में प्रभावित व्यक्ति पूरे राज्य में निवासरत हंै।

उन्होंने कहा कि उक्त अधिसूचना का प्रकाशन पूरे राज्य छत्तीसगढ़ में प्रसारित अखबर में नहीं हुआ है। मै रायपुर का निवासी हूं और यहां से प्रकाशित किसी भी अखबार में नहीं है। मुझे अधिसूचना की जानकारी मेरे मित्र के द्वारा बिलासपुर से हुई है।

रोहरा ने आग्रह किया कि उक्त विषय अति संवेदनशील है। अत: इस अधिसूचना का प्रकाशन राज्य के सभी प्रमुख अखबारों में सभी एडिशनल में किया जाना चाहिए। प्रमुख अखबारों की सूची छत्तीसगढ़ जनसंपर्क कार्यालय से ली जा सकती है। उल्लेखनीय है कि जीरम घाटी नक्सल हमले में दौलत रोहरा भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्होंने एनआईए की जांच पर सवाल खड़े किए थे, और इसको लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी। दूसरी तरफ, भूपेश सरकार ने आयोग का कार्यकाल बढ़ा दिया है, और रिटायर्ड जस्टिस सतीश अग्निहोत्री को अध्यक्ष बनाया है। साथ ही रिटायर्ड जस्टिस गुलाम मिनाजुद्दीन सदस्य हैं। आयोग ने जांच आगे बढ़ायी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news