रायपुर

मंत्री साहू की अनुपस्थिति, विभागों का प्रतिवेदन न मिलने का मुद्दा गरमाया रहा
14-Mar-2022 5:15 PM
मंत्री साहू की अनुपस्थिति, विभागों का प्रतिवेदन न मिलने का मुद्दा गरमाया रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च। 
विधानसभा में आज शून्यकाल में तब हंगामा हो गया जब विधायक अजय चंद्राकर ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए इस बात पर आपत्ति जताई कि बजट पर विभाग में चर्चा कार्यसूची में दर्ज है, लेकिन अब तक विभागों का प्रतिवेदन नहीं पहुँचा। चंद्राकर ने सडक़ के मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुपस्थित होने का विषय भी उठाया।
इस पर मोहन मरकाम ने कहा कि  च्झूठ बोल रहे हैंज्।  इस टिप्पणी के तत्काल बाद विपक्ष ने तीखी आपत्ति की।

बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर व्यवस्था का प्रश्न उठाया और आसंदी से व्यवस्था माँगी। विपक्ष की आपत्ति थी कि, कोई बात कोई निर्देश आसंदी देगी सीधे कोई सदस्य टिप्पणी नहीं कर सकता।
आसंदी से सभापति सत्यनारायण शर्मा ने अजय चंद्राकर की व्यवस्था के माँग पर कहा कि विषय अध्यक्ष के पास लंबित है। जहां तक बृजमोहन की आपत्ति है तो सदन में कोई सदस्य किसी अन्य सदस्य पर सीधी टिप्पणी ना करे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news