रायपुर

कश्मीर फाइल्स से दर्शकों को दूर रखने का मामला विस में भी गुंजा, आरोप सरकार फिल्म चलने नहीं दे रही
14-Mar-2022 5:16 PM
कश्मीर फाइल्स से दर्शकों को दूर रखने का मामला विस में भी गुंजा, आरोप सरकार फिल्म चलने नहीं दे रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च।
फिल्म द कश्मीर फाइल का मामला सोमवार को विधानसभा में भी गूंजा। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि थियटर संचालकों पर दबाव डालकर फिल्म चलने नहीं दे रही है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बाधा है। भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक फिल्म सच बता रही है तो उसे न देख पाएं उसकी कवायद हो रही है। विपक्ष के अन्य विधायकों ने कहा टिकट सेल आउट नहीं है, लेकिन हाउसफुल का बोर्ड लगाकर दर्शकों को रोका जा रहा है। इससे पहले रविवार को पंडरी के सिटी सेंटर मॉल में फिल्म देखने को लेकर भाजपा नेताओं और कर्मचारियों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है। मॉल से भाजपा नेताओं का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें नेता हंगामा करते दिख रहे हैं। आरोप है कि मल्टीप्लेक्स पीवीआर में सीटें खाली रहने के बावजूद टिकट नहीं दिया गया। बाहर में हाऊसफुल का बोर्ड लगा दिया गया है लेकिन अंदर स्क्रीन के पास सीटें खाली है। बताया गया जब टिकट काउंटर से भाजपा नेताओं को वापस जाने कहा गया तभी वहां हंगामा शुरू हो गया। भाजपा नेताओं में अमरजीत छाबड़ा का विडियो वायरल हुआ। भाजपा नेता छाबड़ा ने बताया हमने फिल्म देखी, थिएटर हॉल के अंदर आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली थीं। बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगाकर कर्मचारी जबरन लौटा रहे थे। किसी दूसरी फिल्म को प्रमोट कर रहे थे। थिएटर प्रबंधकों की सफाई यह थी कि प्रशासन की तरफ से 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक दर्शकों को बिठाने की अनुमति नहीं है लेकिन कलेक्टर ने पहले ही कोविड प्रोटोकॉल के लिए सारे नियम हटा दिए हैं। भाजपा नेता छाबड़ा ने कहा 11 तारीख को थिएटर के कर्मचारी लापरवाही बरत रहे थे। यह विडियो इसी दिन का है। इस मामले में जिला प्रशासन से भी शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रबंधन को निर्देशित किए जाने के बाद अब दर्शकों को अंदर जाने दिया जा रहा है।  फिल्म कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में कश्मीर से पंडितों के पलायन के मामले पर बनी है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर भाजपा समर्थक और कांग्रेस समर्थकों के बीच बहस का माहौल बना हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news