रायपुर

शिक्षकों की भर्ती पर एक बार और घिरे मंत्री, टेकाम के यह कहते ही समय सीमा बताना संभव नहीं, स्पीकर बोले-मंत्री अफसर तैयारी से आया करें
14-Mar-2022 5:17 PM
शिक्षकों की भर्ती पर एक बार और घिरे मंत्री, टेकाम के यह कहते ही समय सीमा बताना संभव नहीं, स्पीकर बोले-मंत्री अफसर तैयारी से आया करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने स्कूलों में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षकों के भर्ती पर सरकार घिर गई। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम के उत्तर से असहम विपक्षी विधायकों ने वाक आऊट कर दिया।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार असंवेदनशील हो गई है।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया स्कूलों 15580 शिक्षक में से शिक्षक , सहायक शिक्षक , व्याख्याता भर्ती का मामला , पूछा कितनी भर्ती हुई? कितनी भर्ती बची है? चयनितों की सूची कब कब जारी हुई? अतिथियों की संख्या कितनी है इनका नियमितीकरण के लिए क्या प्लान है ? और कब तक नियमितीकरण होगा।

3297 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. व्याख्याता संवर्ग में 6130, शिक्षक संवर्ग में 7296, सहायक शिक्षक 4268 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन पूरा हो चुका है. बाकी पर प्रक्रिया चल रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बची हुई भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर पाने की समय सीमा बताना संभव नहीं है।  प्रदेश में 2020 से 6 दिसंबर 2021 तक अतिथि शिक्षकों की संख्या 1735 है, जिनके नियमितीकरण का समय सीमा बता पाना संभव नहीं है. अजय चंद्राकर ने कहा कि अब तक सिर्फ 52 फ़ीसदी लोगों का सत्यापन किया गया है, और 48 फ़ीसदी अब भी बाकी है. बचे हुए 48 फीसदी लोगों का सत्यापन कब तक होगा? इस पर मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कुछ मामले कोर्ट में हैं. दो बार समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है. स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने विधायकों, मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी विषय पर पाइंटेड तैयारी कर आएं।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ये नियुक्ति का नहीं भ्रष्टाचार का मामला है. इसलिए सत्यापन को दो बार बढ़ाया गया है. कौशिक ने कहा कि मंत्री थोड़ा सचेत हो जाएं, उन्हें अपने ही विभाग में ट्रांसफऱ का अधिकार नहीं है। ये अधिकार मुख्यमंत्री के पास है।

कौशिक ने सवाल किया कि बिलासपुर में डीईओ कार्यालय के कर्मचारियों को जेल भेजा गया था। क्या इससे जुड़ा मामला था? इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। ये अलग मामला है। ये प्रश्न उद्भूत नहीं होता। अजय चंद्राकर ने कहा कि ये असंवेदनशील सरकार है। सरकार नियुक्ति पत्र तो नहीं दे पा रही है। इसके साथ ही मंत्री से जवाब पर असंतोष जाहिर करते हुए बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news