रायपुर

कोरोना से मृत लोगों के 19 हजार से अधिक आश्रितों को मिला साढ़े 99 करोड़ मुआवजा
14-Mar-2022 5:17 PM
कोरोना से मृत लोगों के 19 हजार से अधिक आश्रितों को मिला साढ़े 99 करोड़ मुआवजा

दुर्ग और बिलासपुर में लंबित आवेदनों का परीक्षण कर होगा भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च। 
कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि नहीं मिलने का मामला सोमवार को विधानसभा में उठा। इस पूरे मामले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में मृतकों के परिजनों को साढ़े 99 करोड़ से अधिक मुआवजा राशि का वितरण हो चुका है। जहां भी नहीं मिलने की शिकायत आई है, वहां आवेदन कर परीक्षण कर मुआवजा राशि दिया जाएगा।

कांग्रेस सदस्य अरूण वोरा ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए मामला उठाया। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में बड़ी संख्या में मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिला है। इसके जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर राज्य आपदा मोचन निधि से कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रित, और परिजनों को 50 हजार प्रति व्यक्ति से अनुदान सहायता देने के निर्देश हैं।

राजस्व मंत्री ने बताया कि रायपुर जिले में 3408 आवेदनों में से 3288 आवेदकों को 16 करोड़ 44 लाख से अधिक का भुगतान किया गया है। 120 आवेदन लंबित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों से अनुदान सहायता के लिए प्राप्त 20588 आवेदनों में से 19914 व्यक्तियों को 50 हजार रुपये के मांग से कुल 99 करोड़ 57 लाख का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 673 आवेदन लंबित है। जिसका परीक्षण किया जा रहा है। पात्र पाए जाने पर अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान किया जाएगा। दुर्ग और बिलासपुर के लंबित आवेदनों का भी परीक्षण कर निराकरण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news