रायपुर

पुलिस चेक पोस्ट का विरोध, एसपी कार्यालय में शिकायत
14-Mar-2022 5:18 PM
पुलिस चेक पोस्ट का विरोध, एसपी कार्यालय में शिकायत

रायपुर, 14 मार्च। होली के पहले शहर में गाडिय़ों की चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा बनाए जा रहे अस्थाई चेक पोस्ट का भाजयुमो ने विरोध किया है। इसी संबंध में सोमवार को एसपी कार्यालय आकर भाजयुमो के नेताओं ने व्यवस्था बदलने की बात कही। भाजयुमो का कहना है कि पुलिस वाले मनमाने तरीके से वसूली कर रहे हैं। बेवजह से लोगों को परेशान किया जा रहा है। शहर में चेक पोस्ट का विरोध नहीं है लेकिन स्थाई तौर पर चेक पोस्ट बनाकर वरिष्ठ अफसरों की निगरानी में वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए।

हाल में यातायात विभाग के कर्मचारियों को वाहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद से कई जगहों में अमले द्वारा चालानी कार्रवाई चल रही है। भाजयुमो की तरफ से इस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए वसूली का आरोप लगाया गया। शहर में बढ़ रहे चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर भी एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। नशे कारोबार बढऩे की वजह से चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news