रायपुर

राजभवन के निज सचिव के यहां चोरी, नगदी समेत गाड़ी ले भागे शातिर
14-Mar-2022 5:21 PM
राजभवन के निज सचिव के यहां चोरी, नगदी समेत गाड़ी ले भागे शातिर

सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च। 
राजभवन में पदस्थ राजेश कुमार चौधरी के सिंचाई कॉलोनी स्थित निवास में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। मकान के अंदर आलमारी से नगदी रकम के साथ महंगे मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन चुरा लिया। शातिरों की सूचना देने के बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने बताया, 13 मार्च को चौधरी जब भिलाई गए हुए थे तभी उनकी पत्नी ने फोन में चोरी हो जाने के बारे में बताया। अलसुबह नींद खुलने के बाद पत्नी ने देखा कि कोई अज्ञात चोर घर की चार दीवारी फांदकर अंदर आया। दरवाजा की जाली निकालकर सिटकनी खोला और फिर अंदर बेेटे के कमरे में जाकर उसके बिस्तर से फोन चुराया। बेडरूम में भी आकर यहां से दूसरा फोन चुराया। शातिर इसके बाद आलमारी में लटकी चाबी का इस्तेमाल करते हुए लॉकर खोला और यहां से भी नगदी रकम करीब चार हजार और जरूरी सामान चुरा लिए। जाते जाते आरोपी गैरेज में खड़ी सफेद रंग के जूपीटर वाहन को भी चुरा लिया। इस मामले में सूचना देने के बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस सोमवार को जांच में जुटी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news