रायपुर

टीचर्स के लिए टेबलेट खरीदी की होगी विधानसभा समिति से जांच
14-Mar-2022 6:41 PM
टीचर्स के लिए टेबलेट खरीदी की होगी विधानसभा समिति से जांच

कांग्रेस के ही विधायक ने मंत्री को घेरा लगाया 2 सौ करोड़ की गड़बड़ी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। स्कूली शिक्षकों के अटेंडेंस के लिए दिए गए करोड़ों के टेबलेट खराब होने, और अनुपयोगी होने को लेकर कांग्रेस के विधायक ने मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को घेरा। इस प्रश्न पर हुई चर्चा में स्पीकर चरणदास महंत ने भी कई सवाल उठाए। अंतत: स्पीकर ने इस मामले को जांच के लिए विधानसभा की समिति को सौंप दिया। समिति के नामों की घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी।

सोमवार को प्रश्नकाल में कांग्रेस के लखेश्वर बघेल ने अपने प्रश्न में बताया कि 2017-18 से लेकर 21-22 तक कंपनी को करोड़ों का भुगतान हुआ, लेकिन उसके द्वारा सप्लाई किए गए 637 टेबलेट अनुपयोगी हो गए हैं। उन्होंने पूछा ये कब से खराब हैं, और इनमें से कितने की मरम्मत हुई है। मंत्री टेकाम ने बताया शिक्षकों के लिए यह योजना 2017-18 में स्वीकृत हुई थी। बस्तर जिले में 1.41 करोड़ खर्च कर टेबलेट दिए गए थे। सप्लाई फर्म को 2021 तक सप्लाई करना था। टेबलेट एक बार खराब होता है, तो दुबारा नहीं बन सकता। उसकी जगह नए टेबलेट देने की व्यवस्था है। इस पर बघेल, और स्पीकर महंत ने एकसाथ प्रश्न किया कि एक टेबलेट की कीमत क्या है? और कितने अवधि में खराब होता है। मंत्री ने बताया कि इनकी अवधि 3 साल की है। जो खराब हुए हैं वो रिपेयर नहीं हो सकता। इस पर स्पीकर महंत ने कहा कि ऐसी सप्लाई के लिए फर्म को शिकायत करिए, और ब्लैक लिस्ट करिए, विधायक बघेल ने आरोप लगाया कि यह 2 सौ करोड़ की खरीदी का मामला है। लास्ट इयर टेबलेट दिए ही नहीं गए। मंत्री ने कहा यह दो साल की योजना थी जो खत्म हो गई है। बघेल ने आरोप लगाया कि खरीदी में भंडार क्रय नियम का पालन नहीं हुआ है। कम से कम तीन फर्मों का टेंडर होना चाहिए। दो ने टेंडर किया एक को काम दे दिया गया। क्या मंत्री विधानसभा समिति से इसकी जांच कराएंगे। मंत्री टेकाम ने स्वीकार किया कि परिस्थितियां जांच कराने लायक है। टेबलेट के सैंपल मैंने भी देखे हैं जो रिपेयर के लायक नहीं हैं। इस पर भाजपा के अजय चंद्राकर ने कहा कि मंत्री ने स्वीकार कर लिया है, तो उन्हें जांच की घोषणा करनी चाहिए। स्पीकर महंत ने मंत्री से कहा कि आपकी 2, 4, 5 प्रतिशत तक इच्छा है, तो जांच समिति की घोषणा की जाती है। समिति सदस्यों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news