रायपुर

किसान की मौत पर विपक्ष का हंगामा, कार्रवाई पांच मिनट स्थगित
14-Mar-2022 6:45 PM
किसान की मौत पर विपक्ष का हंगामा, कार्रवाई पांच मिनट स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। नया रायपुर के किसान आंदोलन व किसान की मौत के मामले में सोमवार को विधानसभा में भाजपा ने अपने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर जमकर हंगामा किया।

इसके चलते सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। यह मामला भाजपा विधायक बृजमोहन, शिवरतन शर्मा, धर्मजीत सिंग ने उठाया मामला। उनका कहना था कि हजारों किसानों का छत्तीसगढ़ में हजारों किसानों की मौतें हो रही हैं। नया रायुपर में सिया राम के मौत के लिए जवाबदार कौन है? 27 गांव के किसान 70 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

किसानों को राहुल गांधी से मिलने नही दिया गया, लाठी चार्ज कर पुलिस ने बेरहमी से पीटा। विपक्ष का आरोप था कि मौत पर उत्तर प्रदेश के किसानों को 50 लाख, और छत्तीसगढ़ के किसानों को 4 लाख। यह  भी कहा कि पंजाब और दिल्ली के किसान आंदोलन में टेंट लगवाए गए,  और छत्तीसगढ़ से चावल भेज रहे हो। यही है किसान हितैषी सरकार का चेहरा। विधायकों ने आंदोलनरत किसानों के लिए 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की। इस हंगामे के बीच स्पीकर महंत ने सदन की कार्रवाई पांच मिनट के लिे स्थगित कर दी। कार्रवाई पुन: शुरू होते ही स्पीकर ने स्थगन नामंजूर कर दिया।

दूसरी ओर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने नया रायपुर में आंदोलन कर रहे किसानों के साथ बैठक की। इस बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए। बैठक में किसान अपनी मांग पर अड़े हुए थे। किसान नेता रूपन चंद्राकर ने बैठक को बेनतीजा बताया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news