रायपुर

अहमद जी भाई पेट्रोल पंप को सीलबंद करने पहुंची तो तत्काल सवा दो लाख का चैक दे दिया, 5 साल से बकाया था
14-Mar-2022 6:50 PM
अहमद जी भाई पेट्रोल पंप को सीलबंद करने पहुंची तो तत्काल सवा दो लाख का चैक दे दिया, 5 साल से बकाया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च।
आज जयस्तंभ चौक के समीपस्थ अहमद जी भाई पेट्रोल पंप पर विगत 5 वर्ष के संपत्तिकर के बकाये की अदायगी न होने पर सीलबंदी की कार्यवाही करने टीम पहुंची। टीम को देखते ही पेट्रोल पंप के प्रबंधक द्वारा तत्काल 226558 रुपये का चैक दे दिया गया।

महात्मा गाॅधी वार्ड क्रमांक 12 में होंडा शोरूम द्वारा निगम को बकाया राजस्व अदा न करने पर सीलबंदी की कार्यवाही की गई। जिस पर तत्काल सम्पूर्ण बकाया अदा कर दी गई है। जोन 3 की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 में स्थित शिव डेंटल हाॅस्पिटल प्रबंधन द्वारा बकाया राजस्व अदा नहीं करने पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के उपरांत हाॅस्पिटल प्रबंधन ने सम्पूर्ण बकाया राशि अदा कर दी।
        
वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में बड़े बकायेदार प्रबोध अग्रवाल के टाटीबंध चैक के पास स्थित स्टील गोदाम एवं आॅफिस को 400493 रू. का संपत्तिकर का 2017-18 से बकाया की राषि अदा नहीं करने पर संबंधित संस्था को ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की गई। वहीं वर्ष 2020-21 एवं 21-22 का 2 वर्षो का संपत्ति कर का बकाया 501556 अदा नहीं करने पर निगम जोन 8 राजस्व विभाग ने संबंधित संस्था एमपी स्टील पर सीलबंदी की कार्यवाही की। जिसके तत्काल पष्चात संबंधित संस्था के संचालक द्वारा निगम जोन 8 राजस्व विभाग को सम्पूर्ण बकाये की राषि की अदायगी कर दी गई।

जोन 8 राजस्व विभाग की टीम ने आज विगत 5 वर्षो की अवधि के 1015268 रू. के बडे़दार करतार टावर टाटीबंध चैक के पास के परिसर को नगर निगम रायपुर जोन 8 राजस्व विभाग को बकाया राजस्व अदा न करने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news