रायपुर

जूनियर डॉक्टर का सिर फूटा, ड्यूटी में तैनात यातायात कर्मी निलंबित
15-Mar-2022 2:12 PM
जूनियर डॉक्टर का सिर फूटा, ड्यूटी में तैनात यातायात कर्मी निलंबित

घटना स्थल का वीडियो फुटेज देखते हुए शिवांश के साथी और पुलिस कर्मी, इनसेट में शिवांश के सिर पर आई चोट।

एसएसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च।
तेलीबांधा इलाके में यातायात ड्यूटी के दौरान बाइक सवार एक जूनियर डॉक्टर शिवांश सिंह से मारपीट करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक आरक्षक को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई न होने पर जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी। उसके बाद एसएसपी रायपुर ने मंगलवार को मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए। ट्रैफिक संभालने की ड्यूटी के दौरान आरक्षक का बाइक सवार तीन लोगों से विवाद हुआ था। बाइक सवार तीन लोगों में एक जूनियर डॉक्टर भी शामिल है। आरोप है आरक्षक ने राजनारायण ध्रुव ने ड्यूटी के दौरान अनुशासन भंग करते हुए वाहन चालक ने लापरवाही बरती थी। ड्यूटी के दौरान जूनियर डॉक्टर और उनके दो सहयोगी सिग्नल जंप कर रहे थे। इसी दौरान आरक्षक के साथ में विवाद गहरा गया था। बताया जा रहा है वाहन चालकों को रोकने की कोशिश में विवाद ने तूल पकड़ लिया। जब आरक्षक ने वाहन चालकों को रोकने की कोशिश की तभी उनके बीच मामला काफी आगे बढ़ गया। बाइक सवारों पर राजनारायण धु्रव ने अपने पास रखी लाठी से हमला किया कि सिर में गंभीर चोंटे आई। इसके बाद चोटिल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर भी डॉक्टरों ने गंभीर चोट की होने की पुष्टि की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news