रायपुर

शरारती तत्व अब थानों में अटैच, इलाके की रखवाली के लिए थानेदार भरवा रहे बाँड, वर्दी वालों के साथ पेट्रोलिंग भी
15-Mar-2022 4:47 PM
शरारती तत्व अब थानों में अटैच, इलाके की रखवाली के लिए थानेदार भरवा रहे बाँड, वर्दी वालों के साथ पेट्रोलिंग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च।  
शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने पुलिस अभियान चला रही है कि क्षेत्र में शरारती तत्वों की भी छंटनी शुरू हो गई है। शरारती तत्वों को पुलिस थाना अटैच कर उनसे अपराधों पर अंकूश लगाने उन्हें विशेष काम सौंप रही है। इसी कड़ी में अकेले सिविल लाइन थाना में ही छह पेट्रोलिंग टीम बनाकर थाना स्तर पर क्षेत्र में निगरानी बरती जा रही है। लगभग शहर के सभी थानों में पुराने शरारती तत्वों की सूची बनाकर अब उन्हें थाना अटैच कर अगले दो से तीन दिन व्यस्त रखने की कवायद शुरू हुई है। थानेदारों का कहना है क्षेत्र के लोगों की शिकायतों के अनुसार ही शरारती तत्वों को थाने लाया जा रहा है। उन्हें जेल तो नहीं लेकिन थाना पुलिस की निगरानी में रखते हुए मारपीट और गुंडागर्दी जैसे मामलों में रोकथाम की कोशिश कर रहे हैं। रायपुर जिले में सबसे संवेदनशील क्षेत्र में से एक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बहुत ज्यादा निगरानी बरती जा रही है। टीआई सत्यप्रकाश तिवारी के मुताबिक इस क्षेत्र में पहली बार छह पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है ताकि बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर लगाम रख सकें। ऐसे शरारती तत्व जिनके क्षेत्र में रहने से शांति व्यवस्था भंग हो सकती है उनसे बांड भरवाया जा रहा है। बांड एक तरह का शपथ पत्र है जिसमें शरारती तत्व इस बात की गारंटी दे रहे हैं कि उनकी मौजूदगी में कोई अपराध नहीं होगा। या फिर वे किसी अपराधिक घटनाओं में शामिल नहीं रहेंगे। पुलिस धारा 151 और 107/16 के तहत भी कार्रवाई में जुट गई है। ऐसे शरारती तत्व जो इलाके में बारिकी नजर रखते हैं उनकी भी हिस्ट्री लेकर पुलिस अब उन्हें अपने पेट्रोलिंग दल में शामिल करते हुए सुरक्षा इंतजाम बनाने जुटी है।

थानों में होली पकवान भी
शरारती तत्वों के लिए होली के मद्देनजर थानों में विशेष पकवान खिलाने की भी तैयारियां चल रही है। हालांकि अधिकारिक तौर पर थानेदार इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है लेकिन कुछ चुनिंदा थानों में होली के दिन के लिए विशेष इंतजाम हैं। खबर है ऐसे लोग जिनके पुराने रिकार्ड रहे हैं लेकिन अभी वर्तमान में उनकी तरफ से कोई गंभीर वारदातें नहीं है, उन्हें निगरानी में लेकर थाना परिसर में ही रहने को कहा जा रहा है।  

3 सवारी दिखे तो नहीं मिलेगी गाड़ी
पुलिस ने साफ कर दिया है होली में अगर कहीं भी तीन सवारी दिखे तो बाइक वालों पर कार्रवाई पहले से ज्यादा सख्त होगी। दोपहिया सीधे जब्त किए जाएंगे। पुलिस का कहना है होली के दिन ब्रीद एनलाइजर लेकर भी तीन सवारी बाइक रूकने के बाद ड्रंकन ड्राइविंग टेस्ट के बाद इसके तहत भी तगड़ा जुर्माना वसूल किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news