रायपुर

खैरागढ़ उपचुनाव, शाम को सीएम बघेल और पुनिया लेंगे बैठक, मरकाम बोले-सेमीफाइनल है ये चुनाव
15-Mar-2022 4:52 PM
खैरागढ़ उपचुनाव,  शाम को सीएम बघेल और  पुनिया लेंगे  बैठक, मरकाम बोले-सेमीफाइनल है ये चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च। 
खैरागढ़ उपचुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम  रायपुर पहुंच रहे हैं।  इस बैठक  से पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि खैरागढ़ चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले इसे हम सेमीफाइनल्स के तौर पर देख रहे हैं। जीतने वाले प्रत्याशी पर दांव लगाएंगे। राज परिवार के दावेदारी पर कहा  कि परिवार से अब तक किसी ने कांग्रेस प्रवेश नहीं किया है. अगर कोई कांग्रेस प्रवेश करता है तो उसपर भी विचार करेंगे।  पुनिया  खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक निर्धारित है।

 बता दें कि राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 12 अप्रैल को मतदान  और 16 अप्रैल को मतगणना होगी। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दरअसल नवंबर 2021 से खैरागढ़ विधानसभा सीट खाली है। जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद फिर से खैरागढ़ विधानसभा में उप चुनाव कराए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार उपचुनाव की प्रक्रिया होली के एक दिन पहले 17 मार्च से शुरू हो जाएगा और 24 मार्च तक प्रत्याशी पर्चा डाल सकते हैं। गौरतलब है कि खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का 4 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसके बाद से ये सीट खाली है. वहीं अब इस सीट में उप चुनाव में कांग्रेस,बीजेपी और जोगी कांग्रेस तीनों ही पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतरने की तैयारी में है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news