रायपुर

अगले दो दिन गुंडे-बदमाश पहुंचेंगे जेल, हर थानेदार को टारगेट, 10-10 लोगों की सूची तैयार
15-Mar-2022 4:54 PM
अगले दो दिन गुंडे-बदमाश पहुंचेंगे जेल, हर थानेदार को टारगेट, 10-10 लोगों की सूची तैयार

होली के मद्देनजर विशेष अभियान चलाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च।
होली के मद्देनजर जिले में पुलिस अगले दो दिनों में विशेष अभियान चलाकर गुंडे-बदमाश को जेल दाखिल कराएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानों को निर्देश जारी किया है। कहा जा रहा है प्रत्येक थानों से पुराना गुंंडा बदमाश सूची खंगालकर अपराधि किस्म के लोगों को जेल भेजने सख्त निर्देश देते हुए टारगेट फिक्स कर दिया गया है। सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र से कम से कम  दस-दस गुंडे बदमाश पर सख्त कार्रवाई करेंगे। जिले में पुराने अपराध को देखते हुए पुलिस ने लगभग 250 गुंडे बदमाश की सूची तैयार की है। एक करीबी सूत्र के मुताबिक तैयार किए गए लिस्ट में इस बार कई नए चेहरे शामिल हैं। पुराने बदमाशों की हिस्ट्रीशीट बनाए जाने के बाद नए लोग शामिल हुए हैं जिन पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अगले दो दिनों में सख्त अभियान चलाने के साथ वारंटियों और गुंडे बदमाशों की गिरफ्तारी की रिपोर्ट भी सुपरविजन अफसरों से तलब की है। सभी सीएसपी और एएसपी अभियान के बारे में एसपी को ब्योरा उपलब्ध कराएंगे। शहर में चाकूबाजी और आदतन नशेडिय़ों के उत्पात मचाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे पुलिस की चिंता बढ़ी है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग आए दिन मुसीबत बढ़ा रहे हैं। ऐसे इलाके जहां बदमाश अड्डेबाजी करते हैं अब उन इलाकों को भी सर्विलांस में लेकर एसपी ने सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। सभी सुपरविजन अफसर अगले दो दिनों तक फील्ड में तैनात रहेंगे।

नशा कारोबार में कई महिलाएं
पुलिस ने जो सूची बनाई है उसमें नशा कारोबार करने के मामले में कुछ महिलाओं के भी नाम शामिल हैं। पंडरी, कालीबाड़ी, राजा तालाब, खमतराई, संजय नगर और मौदहापारा के साथ गंज थाना क्षेत्र में देर रात तक अवैध कारोबार की सूचनाएं लगातार मिल रही है। होली के ठीक पहले संदिग्ध कारोबार बढऩे की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तैयारी की है। इसके साथ ही अब महिला सुरक्षा टीम को एक्टीव रहने कहा है।

एक हजार से ज्यादा का बल
होली में सुरक्षा की जवादारी संभालने लगभग एक हजार अफसर व जवान सडक़ों पर तैनात होंगे। 50 से ज्यादा नई पेट्रोलिंग टीमें गश्त पर रहेंगी। अल से पिंक गश्त दल महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा। शहर में ऐसा पहली बार होगा जब महिला पुलिस की टीमें अलग-अलग सब डिवीजन में दोपहिया लेकर वांछितों की खोजबीन में निकलेंगी। होली के लिए तीन लेयर में चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम होंगे। जिसमें अलग से यातायात अमला भी शामिल रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news