रायपुर

जनसंपर्क अधिकारी संघ ने पेंशन योजना के लिए सीएम का माना आभार
15-Mar-2022 4:54 PM
जनसंपर्क अधिकारी संघ  ने पेंशन योजना के लिए सीएम का माना आभार

रायपुर, 15 मार्च। जनसंपर्क अधिकारी संघ ने शासकीय सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा के लिए सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। संघ ने इसे प्रदेश के कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक फैसला बताया है।
संघ के प्रतिनिधि मंडल ने श्री बघेल से विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सौजन्य मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

संघ के अध्यक्ष बालमुकुन्द तम्बोली ने कहा है कि  इस संवेदनशील निर्णय से शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों में आर्थिक निश्चिंतता बढ़ी है। सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका सम्मानपूर्वक पारिवारिक और सामाजिक जीवन सुनिश्चित हुआ है। यही कारण है कि आज राज्य में शासकीय सेवकों का मनोबल बहुत ऊंचा है और वे पूरे मनोयोग से शासकीय योजनाओं और नीतियों के क्रियान्वयन में जुटे हुए हैं।

प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के संरक्षक जेएल दरियो और उमेश मिश्रा सहित प्रेमलाल पटेल, आनंद सोलंकी, मुन्नालाल चौधरी, मनराखन मरकाम, नितिन शर्मा, जरीफ खान, कमलेश साहू, कमलज्योति जाहिरे, सचिन शर्मा, ओमप्रकाश डहरिया, भवानी सिंह ठाकुर, रविन्द्र चौधरी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news