रायपुर

18 को बंद रहेंगी शराब दुकानें, स्टॉक करने शौकीनों की भीड़ अभी से
15-Mar-2022 4:56 PM
18 को बंद रहेंगी शराब दुकानें, स्टॉक करने शौकीनों की भीड़ अभी से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च।
होली के मौके पर जिले की सभी शराब दुकानें 18 मार्च को बंद रहेगी। शराब के लिए अभी से दुकानों में भीड़ जुट गई है कि कई जगहों से कोटा खत्म होने को लेकर शौकीनों के लिए परेशानी बढ़ गई है। मालूम हुआ है जिले के कई दुकानें ऐसी है जहां पर ब्रांड का टोटा हो गया है। चीपर रेंज की शराब में भी पसंद का पव्वा नहीं मिलने से शौकीन परेशान है। आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया, हर साल की तरह इस बार भी रंग उत्सव के दिन 18 मार्च को शराब दुकानें बंद रखी जाएंगे। अगले दिन काउंटर खुलेंगे। बार के लिए भी दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। जिले की जिन दुकानों में शराब का स्टॉक शोर्टेज है वहां से रिपोर्ट लेकर शराब की सप्लाई के लिए कहा जा रहा है। पंडरी, तेलीबांधा, कटोरा तालाब, लाखे नगर चौक, जीई रोड, फाफाडीह, मोवा, शंकर नगर और सड्ढू शराब दुकानों में शाम चार बजे के बाद से भीड़ बढ़ रही है। मेन रोड की दुकानों के बाहर गाडिय़ों के जमावड़ा होने की वजह से जाम के हालात भी बन रहे हैं। मोवा, फाफाडीह और तेलीबांधा में सबसे ज्यादा परेशानी है। आने वाले दो से तीन दिनों में शौकीनों की भीड़ और बढऩे से यातायात के लिए भी परेशानी बढेगी। यातायात पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल तैनात कर शराब दुकानों के बाद व्यवस्था चाक चौबंद किया जा रहा है। तेलीबांधा टर्न में नियमित रूप से जवान की तैनात कर उल्टे रास्ते में निकलने वाले वाहन चालकों पर पाबंदी लगाई जा रही है। ऐसे ही मोवा और फाफाडीह में भी सुरक्षा बल तैनात कर यातायात व्यवस्था संभालने कहा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news