रायपुर

निगम के बजट में खारून को साफ करने चार एसटीपी, 80 मोहल्ला क्लीनिक, सभी जोन में एम्बुलेंस भी
15-Mar-2022 6:28 PM
निगम के बजट में खारून को साफ करने चार एसटीपी, 80 मोहल्ला क्लीनिक, सभी जोन में एम्बुलेंस भी

1395 करोड़ की आय, खर्च होंगे 1475 करोड़ गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट पुस्तिका के साथ महापौर एजाज ढेबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मार्च। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को विपक्ष के बहिष्कार के बीच सालाना बजट पेश किया। करीब पौने 15 सौ करोड़ के सालाना बजट में 91 लाख घाटे का अनुमान है। नए बजट में शहर के संतुलित विकास के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। इससे टैंकर मुक्त व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए अमृत मिशन योजना के त्वरित क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। यही नहीं, खेल मैदानों को सुविधाजनक रूप में विकसित करने के साथ तालाबों और उद्यानों को नए कलेवर देने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।

महापौर एजाज ढेबर ने बजट भाषण में वर्तमान में चल रही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धनंवन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय  योजना, सरोवर सौंदर्यीकरण कार्य, उद्यानों का विकास और स्मार्ट रोड योजना के क्रियान्वयन का जिक्र किया। यह भी कहा कि बाजार विकास योजना से गोलबाजार में व्यवसाय कर रहे पुराने दुकानदारों को मालिकाना हक प्रदान करने का जनहितकारी निर्णय शासन द्वारा लिया गया।

उन्होंने वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान का जिक्र किया। कुल वार्षिक आय 1395 करोड़ 84 लाख 51 हजार है। कुल व्यय 1475 करोड़ 15 लाख 24 हजार रुपये का अनुमान है। बजट में खारून नदी के शुद्धिकरण के लिए 3 वर्षों की कार्ययोजना का जिक्र किया गया है। इसमें नदी में पहुंचने वाले 17 नालों के पानी के शुद्धिकरण के लिए 206 एमएलडी के चार एसटीपी शुरू होंगे।

यह भी बताया गया कि पौनी पसारी योजना और नए वेडिंग जोन का निर्धारण कर लघु व्यवसायियों को सुगम व्यवसाय के लिए सहायता कने के लिए पूरे निगम क्षेत्र में कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जाएगा। टैंकर मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अमृत मिशन योजना का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। मरीजों को समय पर एम्बुलेंस जैसे जरूरी सुविधाएं तत्काल प्राप्त हो, इसके लिए सभी 10 जोन में पृथक-पृथक 10 एंबुलेंस की व्यवस्था रायपुर नगर निगम द्वारा किया जाएगा।

परिवार के किसी सदस्य के मृत्यु उपरांत शव को सुरक्षित रखने डी-फ्रीजर की जरूरत महसूस की जाती है। रायपुर नगर निगम इस दिशा में संवेदनशील पहल करते हुए नगर निगम के सभी 10 जोन में पृथक-पृथक डी-फ्रीजर की सुविधा उपलब्ध कराएगा। रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी मुक्तिधाम में दाह संस्कार के लिए गौ-काष्ठ उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें निम्न आय वर्ग के लोगों को उनके मृत परिजन के दाह संस्कार के लिए नि:शुल्क गौ-काष्ठ नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

इस वित्तीय वर्ष में निर्धन परिवारों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा की सुविधा सुलभ कराने भाठागांव स्थित बिन्नी बाई सोनकर उत्कृष्ठ विद्यालय का अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन करके सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। घरेलू जरूरत की उपयोगी सेवाएं जैसेव्-कारपेंटर, प्लंबर, टीवी, फ्रीज, कूलर मैकेनिक आदि की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा। जिससे स्थानीय कामगारों को रोजगार मिलेगा। और आम लोगों को घर बैठे उनकी जरूरतें पूरी होंगी।

स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुगमता पूर्वक हर घर तक हो सके, इसके लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ाया जाएगा, और मोहल्ला क्लीनिक स्थापित होंगे। मोहल्ला क्लीनिक के लिए रायपुर के लिए 70 वार्डों में और 10 जोन कार्यालय में 80 क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक मोहल्ला क्लीनिक के लिए कुल 25-25 लाख की स्वीकृति शासन से प्राप्त होगी।

शासकीय विद्यालयों को अध्ययन, अध्यापन के साथ-साथ अधोसंरचनात्मक तौर पर विकसित कर बौद्धिक, शैक्षिक, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने सुदृढ़ आधारशिला तैयार की जाएगी। शहर में खेल मैदानों और तालाबों व उद्यानों को भी अगले तीन वर्ष में नया कलेवर दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news