रायपुर

यूजर्स चार्ज को लेकर भाजपा के पार्षदों का हंगामा, निलंबित, सदन से हुए बाहर
15-Mar-2022 6:29 PM
यूजर्स चार्ज को लेकर भाजपा के पार्षदों का हंगामा, निलंबित, सदन से हुए बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मार्च। रायपुर नगर निगम के सामान्य सभा के दौरान यहां विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है। विपक्ष की ये मांग है कि यूजर चार्ज कम किया जाए। इसके अलावा संपत्ति कर को आधे करने की भी मांग कर रहे हैं, इस दौरान नगर निगम गेट के सामने जमकर नारेबाजी भी की गई है। सभापति ने सभी विपक्षी पार्षदों को निलंबित किया है। जिसके बाद विपक्ष ने सदन में जाने से मना किया। इसके चलते सदन की कार्रवाई एक घंटे के लिए स्थगित की गई, लेकिन उसके बाद भी भाजपा पार्षद नहीं लौटे। सभी नेता प्रतिपक्ष के कमरे में बैठे रहे। महापौर के बजट भाषण में भी शामिल नहीं हुए।

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि आसंदी में घुसकर हंगामा करने के कारण सभापति ने इनको निलंबित किया है। निलंबन वापस कराकर इनको सदन में बुलाने के लिए मैं आया हूं। शहर के विकास में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है, सब को विकास कार्यों की चर्चा में शामिल होना चाहिए। इससे साफ है कि विपक्ष नहीं चाहता कि शहर का विकास हो और विकास के मुद्दे बताए, कोई भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। सिर्फ हंगामा किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष मिनल चौबे ने कहा ने यूजर चार्ज वापसी, संपत्तिकर आधा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे थे, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई और जब हमने आवाज उठाया तो हम सभी को सदन से निलंबित कर दिया गया है। इसलिए जनता के हित के लिए हम लोग यह लड़ाई लड़ रहे हैं। पहले हमने व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, अब गांधीजी की प्रतिमा के सामने अपनी आवाज उठा रहे, उन्होंने कहा कि निलंबित हैं तो बाहर हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news