रायपुर

108 में अनियमितता, सरकार ने काटे 52 लाख
15-Mar-2022 6:30 PM
108 में अनियमितता, सरकार ने काटे 52 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मार्च। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक डॉ . कृष्णमूर्ति बांधी, और पुन्नुलाल मोहले ने प्रदेश में 108 संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सेवा में अनियमितता का मामला उठाया। अपनी ध्यानाकर्षण सूचना में उन्होंने कहा कि 108 संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस के अनुबंध में संबंधित फर्मों के द्वारा शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है । इस संबंध में अनेक शिकायत होने के बाद भी शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है तथा जिन पर जाँच की गई है उसमें जॉच प्रतिवेदन को दबा कर रखा गया है । रिपोर्ट में बताया गया कि अनेक वाहनों ने निर्धारित 20 किमी की दूरी तय नही की गई है । 30 ग्रामीण चलित चिकित्सा ईकाई में निर्धारित उपकरणों का नही होना , कार्यरत चिकित्सा के संबंध में टीडीएस , वेतन भुगतान बैंक ट्रांसफर स्टेटमेंट , आदि में हेरा फेरी की गई।  इसका जवाब देते हुए वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि नियम एवं शर्तों के अनुरूप सेवा का संचालन नहीं किये जाने पर पुराने वाहनों के देयको से 52 लाख 15 हजार रूपए से अधिक की राशि कटौती कर नोटिस भी जारी किया गया है। सेवा प्रदाता कंपनी जय अंबे ईमरजेंसी सर्विसेस / सम्मान फाउंडेशन  का भी 27. 72 लाख रूपए काटे गए हैं, और नए वाहन बदले गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news