बस्तर

प्रेशर हार्न-पटाखा साईलेंसर पर जुर्माना, स्थायी वारंटी पकड़ाए
15-Mar-2022 9:15 PM
प्रेशर हार्न-पटाखा साईलेंसर पर जुर्माना, स्थायी वारंटी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 मार्च।
शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण होली के उद्देश्य से जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को बुनियादी पुलिसिंग के लिए निर्देश दिये गए हंै। इसी तारतम्य में मंगलवार को बस्तर पुलिस ने ऐतिहातन कार्रवाई की, वहीं 2 दिनों में कोतवाली में 3 स्थायी वारंटियों को पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि ओवर स्पीड, प्रेशर हार्न एवं फटाकेदार साईलेंसर बाईक पर कार्रवाई  किया गया, जिसमें आज जगदलपुर शहर अन्तर्गत मोटर सायकल जिनमें प्रेशर हार्न अथवा फटाके वाले साईलेंसर लगे वाहनों एवं वाहनों में खामी पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। जिसमें थाना कोतवाली, बोधघाट एवं यातायात शाखा अन्तर्गत कुल 13 मोटर सायकल जिसमे कम्पनी निर्मित साईलेंसर के बदले फटाके वाले साईलेंसर अथवा प्रेशर हार्न लगाये गये हैं, उन पर धारा 119 मोटरयान अधिनियम अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। साथ में कुछ वाहन चालकों को समझाईश देकर कम्पनी निर्मित साईलेंसर भी लगाया गया है, एवं इसके अतिरिक्त अन्य 15 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत 11,000/-रूपये की चालानी कार्यवाही किया गया है। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध भी कार्रवाई हुई, जिसमें आकस्मिक दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के दृष्टिकोण से आज ऐसे व्यक्ति जो शराब पीकर वाहन चला रहे हैं, इन पर भी कार्यवाही की गई है, जिसके अन्तर्गत थाना बस्तर, यातायात शाखा एवं चौकी घोटिया में 3 वाहन चालको पर धारा 185 मोटरयान अधिनियम अन्तर्गत कार्रवाई की गई है।

कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई  भी की, जिसमें ऐसे लोग जो होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था प्रभावित कर सकते हंै, ऐसे लोगों को समझाईश दी गई है एवं ऐसे व्यक्ति जो शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की प्रबल संभावना होने पर 11 अनावेदको के विरूद्ध धारा 151 द.प्र.स. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
 
स्थायी वारंटियों पर भी गिरी गाज-ऐसे अपराधी जो अपराध कर लम्बे समय से फरार चल रहे थे, वारंटी एवं स्थायी वारंटियों पर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, इसके अन्तर्गत 2 दिनों में कोतवाली में 3 स्थायी वारंटियों की धरपकड़ कर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news