बस्तर

बादल अकादमी में विकासखण्ड स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण
06-May-2024 10:25 PM
बादल अकादमी में विकासखण्ड स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 मई। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आसना स्थित बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) में विकासखण्ड स्तरीय ईसीसीई के तहत बालवाड़ी के शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

प्रशिक्षण के पहले कार्यक्रम में 3 से 5 मई तक जगदलपुर विकासखण्ड के बालबाड़ी के शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य 5 से 6 साल तक के बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा देने हेतु दिया जा रहा है। इसके अलावा 6 से 8 मई तक विकासखण्ड बस्तर और विकासखण्ड बकावण्ड के बालबाड़ी के शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) आसना जगदलपुर में प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण सुबह 10 से सांय 5.30 बजे तक  दिया जा रहा है।

ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन बादल अकादमी में

 बस्तर एकेडमी आफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) में 1 से 30 मई तक एक माह का ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है। इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में विभिन्न विधाओं को सिखाया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग विधाएं हल्बी भाषा, गोंडी भाषा, गायन, वादन, हस्तकला, डांस, चित्रकला और नाटक सिखाया जा रहा है।

ग्रीष्मकालीन शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग गतिविधियां सिखायी जा रही हैं। शिविर में प्रशिक्षणार्थी अलग-अलग गांव और शहर से बच्चे बड़े उत्साह से सीख रहे हैं और काफी लाभान्वित भी हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news