रायपुर

तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोंड़ी से होकर गुजरेगी एनएच बाईपास रोड, खर्च होंगे 351 करोड़, केन्द्र ने दी मंजूरी
16-Mar-2022 6:46 PM
तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोंड़ी से होकर गुजरेगी एनएच बाईपास रोड, खर्च होंगे 351 करोड़, केन्द्र ने दी मंजूरी

रायपुर, 16 मार्च। केन्द्रीय सडक़ परिवहन  मंत्री नितिन गडकरी  ने प्रदेश में टू-लेन सडक़ पर बनने वाले 4 बाईपास के लिए 351.19 करोड़ रुपए बजट की स्वीकृति दी है। इसके तहत तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोंड़ी में बाईपास का निर्माण कार्य होना है।इसके अलावा प्रदेश में कॉरिडोर योजना के तहत अंबिकापुर – रामानुजगंज – गढ़वा रोड (हृ॥-343, पैकेज- ढ्ढ) के राजपुरी खुर्द गाँव से पडीह गाँव खंड को 2-लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) में उन्नयन के लिए ? 397.44 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। साथ ही अंबिकापुर – रामानुजगंज – गढ़वा रोड (हृ॥-343) के बडक़ी महरी गांव से रामानुजगंज खंड को 2-लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) में उन्नयन के लिए 199.05 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।

ज्ञात हो कि पहले फेस में जहां बिलासपुर से मुंगेली के बीच सडक़ का काम पूरा हुआ है। वहीं दूसरे फेस में बाधामुड़ा मुंगेली से पोड़ी तक 300 करोड़ की लागत से क्रांक्रीट सडक़ और तीसरे फेस में मुंगेली बाईपास, पंडरिया बाईपास, पोड़ी बाईपास और तखतपुर बाईपास का काम होना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news