रायपुर

सिब्बल को सीएम बघेल का जवाब-मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे
16-Mar-2022 6:51 PM
सिब्बल को सीएम बघेल का जवाब-मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे

रायपुर, 16 मार्च। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर को करारा जवाब दिया है। सीएम ने बिना नाम लिए कहा युद्ध के बीच घरों में दुबके हुए हैं। सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस तो घर-घर की ही कांग्रेस है, हर घर की कांग्रेस है, लेकिन कुछ लोग उसे ‘डिनर’ और ‘बंगलों’ की कांग्रेस बना देना चाहते हैं. एक बार उप्र आकर देख लेते कि अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है. मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे। सीएम ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि चुनाव में जाते नहीं, मेहनत करते नहीं और केवल बयानबाजी करना होता है। यह कांग्रेस को कमजोर करने वाली बात है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया ने विचार रखे हैं उसमें मौजूद सभी ने अपनी सहमति दी है।  हम सभी सोनियाजी, राहुल और प्रियंका के साथ। कश्मीर फाइल्स फिल्म पर टैक्स समाप्त करने को लेकर कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं फिल्म को टैक्स फ्री करें। क्योंकि जीएसटी में केन्द्र और राज्य दोनों का हिस्सा है। पहले केन्द्र टैक्स फ्री करे। उन्होंने कहा फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा घटना को लेकर दिखाया गया सही है या गलत।

ताड़मेटला मदनवाड़ा के दोषियों पर कार्रवाई होगी

ताड़मेटला और मदनवाड़ा नक्सली हमले की जांच रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा रिपोर्ट में सबकुछ है। जांच होगी, एफआईआर भी होगी और उस पर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। दुसरी ओर भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने झीरम घाटी पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा  आयोग की रिपोर्ट को भी सदन में पेश करने की मांग की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news