रायपुर

सादी वर्दी में पुलिस ने घेरा बाजार, अलग से महिला टीमें भी सक्रिय, 10 के बाद एसपी भी फिक्स प्वांइट पर
16-Mar-2022 6:53 PM
 सादी वर्दी में पुलिस ने घेरा बाजार, अलग से महिला टीमें भी सक्रिय, 10 के बाद एसपी भी फिक्स प्वांइट पर

पेशेवर गिरोह के दस्तक देने के बाद निगरानी बढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मार्च। होली के मद्देनजर शहर में पुलिस ने गश्त तेज कर दिया है। खुद एसपी प्रशांत अग्रवाल देर रात संदिग्ध ठिकानों में निकल रहे हैं।  होली के ठीक दो दिन पहले मुख्य बाजारों में पुलिस को पहरेदारी बढ़ाने निर्देश दिए गए हैं। गोल बाजार, शास्त्री बाजार, सराफा बाजार और एमजी रोड की तरफ सादी वर्दी में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। बाजारों में मोबाइल चोर, उठाईगिर गैंग और फिर धोखाधड़ी करने वाले गैंग की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर संदिग्धों पर नजरें जमाई गई है। मुख्य बाजारों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए टीमें लगा दी गई है। एक करीबी अफसर के मुताबिक भीड़ भाड़ और बाजारों में ही 250 से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इनके लिए पाइंट भी तय कर दिया गया है। इस स्पेशल टीम में एंटी क्राइम और थानों के गश्ती दल के कर्मचारी शामिल हैं। संदिग्ध महिला गैंग के लिए गार्डनों और बाजारों में पुलिस ने महिला फोर्स को भी उतारा है। अलग-अलग महिला पुलिस की टीमें सक्रिय है। पुलिस द्वारा ऐसे 150 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई है। 120 आरोपियों के विरुद्ध लघु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है जिसमें आम्र्स एक्ट जैसे प्रकरण शामिल हैं। साथ ही 300 बदमाश बदमाशों के विरुद्ध सक्षम मजिस्ट्रेट न्यायालय में बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई जा रही है।

त्योहारों के दौरान बेहतर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र म अब नए जगहों पर भी फिक्स पाइंट बनाया गया है। सार्वजनिक स्थान/आम स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं दोपहिया वाहन में 03 सवारी करने वालों सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग की जा रहीं है।

मुखौटा-मास्क पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पेशेवर गिरोह के दस्तक देने के बाद उनकी पहचान के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। चेहरे पर मास्क और फेस कवर लेकर अपराधी गैंग कभी भी इसका फायदा उठा सकते हैं। इधर होली के मौके पर मुखौटा भी परेशानी बढ़ा सकता है। पुलिस ने मुखौटा वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।

एसपी ने जवानों से पूछा, कैसे बढ़ा रहे सुरक्षा

होली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए खुद एसपी प्रशांत अग्रवाल भी देर रात सडक़ पर निकल रहे हैं। कोतवाली के पास आकर एसपी ने जवान से पूछा, सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं। किस तरह से सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। इस दौरान एएसपी तारकेश्वर पटेल भी मौजूद रहे। शहर के छह फिक्स पाइंट की स्थिति जायजा लेकर एसपी ने चेक पोस्ट में सर्विलांस तेज करने को कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news