बस्तर

शाला समय में शिक्षक स्कूल से नदारद न रहें-डीएमसी
16-Mar-2022 9:27 PM
शाला समय में शिक्षक स्कूल से नदारद न रहें-डीएमसी

जगदलपुर, 16 मार्च। बस्तर जिले के सुदूर अंचलों में संचालित सीख केंद्रों का निरीक्षण कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास के मार्गदर्शन में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा के द्वारा जिले के विकासखंड बस्तानार में संचालित केंद्र प्राथमिक शाला किलेपाल, माटापारा कोडेनार, तोकापाल ब्लॉक के प्राथमिक शाला आरापुर, माशा रायकोट, सीख केन्द्र का अवलोकन किया। साथ ही लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के प्राशा गड़दा, सीख केंद्र धाराउर का अवलोकन करके उपस्थित शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया कि शाला समय में कोई भी शिक्षक स्कूल से नदारद न रहे। बच्चों की  गुणवत्ता को लेकर शिक्षक पूरी सजगता के साथ कार्य करें।

डीएमसी अखिलेश मिश्रा ने शिक्षकों से आह्वान किया कि कोविड 19 से प्रभावित पढ़ाई को हम किस प्रकार बच्चों में गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर कार्य कर सकते हैं, इस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। जिला मिशन समन्वयक ने श्री केंद्रों के वालंटियरओं की सराहना करते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे यह वालंटियर एक प्रेरणा स्वरूप है। इनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से स्कूलों हो इसको लेकर शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ मिलकर बच्चों को शाला लाने हेतु प्रेरित करने का निर्देश भी दिया इस अवसर पर एपीसी समीर रंजन सा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news