कोण्डागांव

कलेक्टर ने गौठानों का किया निरीक्षण
27-Mar-2022 6:39 PM
कलेक्टर ने गौठानों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 मार्च। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के गोठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क में विकसित करने के उद्देश्य से राजागांव, कुकाडग़ारकापाल, मसोरा व बोरगांव का दौरा किया। इस दौरान सर्वप्रथम वे राजागांव स्थित गोठान में पहुंचे जहां उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही ऐरोमेटिक कोंडानार योजना के तहत किए जा रहे लेमन ग्रास के उत्पादन का मुआयना किया।

इस दौरान उन्होंने लेमन ग्रास उत्पादन करने वाले समूह की महिलओं से चर्चा की और महिलाओं को बताया कि उत्पादित लेमन ग्रास से तेल निकालने हेतु प्लांट की स्थापना राजागांव में ही की जाएगी ताकि उन्हें लेमन ग्रास के विक्रय हेतु कही और न जाना पड़े साथ ही उन्होंने गोठान में सब्जी उत्पादन करने तथा मुर्गियो के शेड निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने राजागांव स्थित उच्च प्राथमिक शाला का अवलोकन किया जहां उन्होंने मध्याह्न भोजन की व्यवस्था और शिक्षको की उपस्थिति आदि के संबंध में स्कूली बच्चों से चर्चा की व उनकी समस्याओं को जाना।

इस दौरान उन्होंने कुकाडग़ारकापाल में उड़ान द्वारा संचालित अण्डा उत्पादन केन्द्र का भी अवलोकन किया जहां शेडों में अधिक मुर्गियों को एक केज में होने पर मुर्गियों को दुसरे केजों में भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गोठान को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने हेतु सब्जी उत्पादन के साथ अन्य गतिविधियों को प्रारंभ करने को कहा। जिसके लिए मुख्यमंत्री धागा करण योजना के तहत 130 धागा करण मशीनें स्थापित है। जिनका प्रशिक्षण आसपास गांव की महिलाओं को दिया जा रहा है ताकि वे कोसा उत्पादन से जुड़ कर रोजगार प्राप्त कर सकें। वर्तमान में 25 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। आगे चलकर इस की क्षमता 100 तक बढ़ाई  जाएगी।

इसके बाद वे बोरगांव स्थित सिलाई बुनाई सेंटर में पहुंचे जहां महिलाओं द्वारा वस्त्र उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। जहां कलेक्टर ने कार्य में लगी हितग्राहियों से बात की व उनकी समस्याओं के बारे में जाना। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम सीके ठाकुर तथा जनपद पंचायत सीईओ सीमा ठाकुर को हितग्राहियों व अधिकारियों से चर्चा कर इस बोरगांव सिलाई केंद्र व मसोरा में रेशम उत्पादन केंद्र को वृहत स्तर पर विकसित कर ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत कोण्डागांव सीईओ भूपेंद्र जोशी, एपीओ मनरेगा त्रिलोकी अवस्थी, डीएमएम विनय सिंह, डीएमएफटी से राजशेखर रेड्डी, पशु चिकित्सक नीता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news