कोण्डागांव

डीईओ को शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
08-May-2024 10:13 PM
डीईओ को शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 मई। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला ईकाई कोंडागांव के पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न समस्याओं और विषयों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक से सौजन्य भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष शंकर लाल नेताम ने ज्ञापन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विगत दो वर्षों से सहायक शिक्षकों का वरिष्ठता सूची प्रकाशित नहीं किया गया। जिसे नियमानुसार यथाशीघ्र प्रकाशित करने, 01 अप्रैल की स्थिति में प्राथमिक शाला प्रधान अध्यापक के ई व टी संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी प्रदाय करने, 01 अप्रैल वरिष्ठता सूची आधार पर प्राथमिक शाला प्रधान अध्यापक ई/ टी संवर्ग में छत्तीसगढ़ राज्य पदोन्नति भर्ती अधिनियम 2019 के तहत पदोन्नति प्रदाय करने, माध्यमिक शाला प्रधान पाठक,शिक्षक,व्यायाम शिक्षक के रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु प्रस्ताव संयुक्त संचालक को भेजने, अनुसूचित क्षेत्रों में पदस्थ सभी वर्गों के कर्मचारियों को वर्ष में 10 दिनों का अतिरिक्त अर्जित अवकाश देय है जिसे सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित करने नियमानुसार शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को आदेश के परिपालन में आदेश जारी कर विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान कर ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान कोषाध्यक्ष रामू राम सिन्हा, संरक्षक भास्कर वर्मा, जिला सचिव गुलेंद्र पटेल,ब्लाक अध्यक्ष मदन राठौर, महेंद्र पटेल,प्रेमराज नेताम,देवेन्द्र कुपाल,मानसाय मरकाम शेषनाथ पांडे मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news