कोण्डागांव

सोनाबाल संकुल में अंगना म शिक्षा मेला सह प्रशिक्षण
27-Mar-2022 10:16 PM
सोनाबाल संकुल में अंगना म शिक्षा मेला सह प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 मार्च।
सोनाबाल में संकुल केन्द्र के माध्यम से बंधापारा स्कूल प्रांगण में 27 मार्च को सरल कार्यक्रम के तहत अंगना म शिक्षा मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर स्कूल में समस्त महिला पालकों को और अपने-अपने घर में छात्र -छात्राओं को अध्ययन, व्यवहार आदि सीखाने हेतु प्रेरित किया गया। और बच्चों को गतिविधि  जिन छात्रों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। उन बच्चों के माताओं को स्मार्ट माता का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि राज्य में छोटे बच्चों को घर पर रहकर उनकी माताओं के माध्यम से सीखने के अवसर देने के लिए राज्य के महिलाएं, शिक्षिकाओं द्वारा अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से इस कार्यक्रम में रूकावट सी आयी थी। अब फिर एक नए स्वरूप में प्रारंभ करने की दिशा में पहल की जा रही है। इस अवसर पर ग्राम सोनाबाल के समस्त छात्र-छात्राओं के मातागण, शिक्षक कुंअर सिंह, टेकाम, शिक्षिका पूनम ठाकुर, लक्ष्मी मिर्झा, सुशीला बाकड़े, मेगमनी पोयाम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता सेठिया, सुनीता भण्डारी, शांति साहु, रिंकी कश्यप, नूलबती सेठिया, लक्ष्मी रजक, ममता भंडारी, रसमती सोढ़ी, कचरी, शैलेंद्री टाकुर, फुलेश्वरी सेठिया, गायत्री ठाकुर सहित छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news