कोण्डागांव

यादव समाज का महासम्मेलन, कई मुद्दों पर चर्चा
27-Mar-2022 10:22 PM
यादव समाज का महासम्मेलन, कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 मार्च।
जिले के धनोरा क्षेत्र में यादव समाज के विशाल महासम्मेलन में यादवों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष यादव समाज संतोष यादव, युवा प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष गुड्डू रामपाल यादव, संभागीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरिता यादव, जिला अध्यक्ष माखन लाल यादव, जिला युवा प्रकोष्ठ दिनेश लाल यादव, संभागीय उपाध्यक्ष मोहन लाल यादव, युवा प्रकोष्ठ कर्मचारी जिला अध्यक्ष सोनाराम यादव, कांकेर महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हीरामणि यादव, व समस्त ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक कोण्डागांव के बंसीलाल यादव ने की।

समाज की विकास व उन्नति के लिए सामाजिक नियमावली में संशोधन किया गया, जिसमें अधिकतर जोर शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है। जिसमें शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता, जिसमें यादव परिवार के सभी बच्चों को 12वीं पास करना अनिवार्य, आगामी दिनों में युवा-युवती परिचय महासम्मेलन होना अति जरूरी, व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि के सामने कई प्रस्ताव रखा गया। समाज के विकास के लिए यादव समाज को वन अधिकार पट्टा दिया जाए और यादव समाज के लिए अच्छे शिक्षा संस्थान में यादव बच्चों को दाखिल दिया जाए, नशा मुक्ति पर बहुत जोर दिया गया है, सामाजिक गतिविधियों में नशा मुक्ति और मास मंदिरा अनिवार्य रूप से प्रति बंद कर दिया गया है। ताकि आने वाला समय में यादव समाज के नौजवान युवाओं को राजनीति के साथ-साथ सामाजिक में भी अपना वर्चस्व बनाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें यादव के सभी युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और समर्थन दिखाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news