कोण्डागांव

गर्भवतियों के लिए विशेष योगाभ्यास शिविर
28-Mar-2022 3:20 PM
गर्भवतियों के लिए विशेष योगाभ्यास शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 मार्च।
सामुदायिक भवन में गर्भवती महिलाओं को शिशु के स्वास्थ्य और सुरक्षित प्रसव के लिए किए जाने वाले आवश्यक योगाभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग और यूनिसेफ जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से विशेष योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर शर्मा ने कहा कि सबसे अच्छी औषधि योगाभ्यास ही है। इसलिए गर्भावस्था में पौष्टिक भोजन के साथ नियमित योगाभ्यास और प्राणायाम भी आवश्यक है।
योग आयोग सदस्य राजेश नारा व कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और युनिसेफ हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. श्रीधर मौजूद रहे।

इस शिविर में 150 से अधिक महिलाओं और प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया, जिसमें योग आयोग की ओर से आए मुख्य प्रशिक्षक पुष्पा वर्मा ज्योति साहू, डॉ. राधिका चंद्राकर ने गर्भावस्था के दौरान किए जाने वाले योगाभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर पुणेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि योगाभ्यास नियमित करने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलती है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ गर्भवती महिलाओं अपितु बालिकाओं को भी नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news