कोण्डागांव

स्वेच्छा से स्कूली बच्चों को पढ़ाया, श्रेया का सम्मान
28-Mar-2022 10:03 PM
स्वेच्छा से स्कूली बच्चों को पढ़ाया, श्रेया का सम्मान

छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 मार्च।
आज सरस्वती सायकल वितरण समारोह शामपुर हायर सेकेण्डरी विद्यालय के खेल मैदान में हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। जहां सत्र 2020-21 की 24 व सत्र 2021-22 की 27 बालिकाओं को साइकिल दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विधायक व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा श्रेया शर्मा को नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक अवकाश के दिनों  में रविवार और शनिवार को अन्य छुट्टियों के दिनों में व्याख्यान और स्वेच्छा से शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शामपुर के कक्षा 12 वीं के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को भौतिक शास्त्र के महत्वपूर्ण पाठ प्रश्न और उत्तर सरल ढंग से व्याख्यान देकर शाला के विद्यार्थियों के सहायतार्थ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए, हितेन्द्र कुमार श्रीवास, सहायक शिक्षक बालक आश्रम करियाकांटा द्वारा समय-समय पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर के विद्यार्थियों को आंग्ल भाषा शिक्षण व अन्य शैक्षणिक क्रियाकलाप हेतु स्वैच्छिक सेवाएं प्रिंट रीच कार्यक्रम हेतु महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए प्राचार्य अनुप कुमार विश्वास की अनुशंसा पर प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष जिपं उपाध्यक्ष भागवती पटेल व विशेष अतिथिगण में डॉ. शिल्पा देवांगन के अलावा कई गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया। इसके तहत सम्मान के लिए श्रेया शर्मा व हितेन्द्र कुमार श्रीवास को गीता ठाकुर, राजेश नेताम, संदीप मरकाम, संजय राठौर, संतोष निषाद, सुनील चंदल, पवन कुमार साहू, नितेन्द्र सेठिया आदि ने शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news