कोण्डागांव

अंगना म शिक्षा 2.0 कार्यक्रम
28-Mar-2022 10:04 PM
अंगना म शिक्षा 2.0 कार्यक्रम

कोण्डागांव, 28 मार्च। बुनियादी शिक्षा के लिए अंगना म शिक्षा 2.0 बेहतर विकल्प, प्रथम व समग्र शिक्षा द्वारा राज्य स्तर पर संचालित अंगना म शिक्षा 2.0 योजना किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम को पहले संभाग स्तर पर मेला सह कार्यशाला के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें हर जिले से चयनित डीआरजी लोगों ने प्रतिभाग किया, फिर जिले में अलग-अलग विकासखंडों के माध्यम से मेला सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। तत्पश्चात अब पूरे जिले में संकुल स्तर पर इस कार्यक्रम को मेला सह कार्यशाला के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जो अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्राय: सभी आंगनबाड़ी व प्राथमिक शालाओं में क्रियान्वित हो जाएगा। जैसा कि आपको ज्ञात हो पिछले सत्र में कोण्डागांव जिला ने अंगना म शिक्षा योजना कार्यक्रम में पूरे राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर अपनी जगह बनाई थी और यह उत्कृष्टता बरकरार रखने की भरपूर कोशिश रहेगी।  जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे, रूपसिंह सलाम, चन्द्रभान पाल के मार्गदर्शन में पांचों विकासखंड बड़ेराजपुर, कोणगांव, केशकाल, माकड़ी, फरसगांव के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक बीआरपी,  भारती साहू,  बीआरजी मॉनिटरिंग टीम, जिला मीडिया प्रभारी, जिले के संकुल समन्वयकों की सहायता से यह कार्यक्रम पूरे कोंडागांव जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news