कोण्डागांव

कबड्डी में गारे की टीम विजेता केशकाल विधायक के हाथों पुरस्कृत
28-Mar-2022 10:05 PM
कबड्डी में गारे की टीम विजेता केशकाल विधायक के हाथों पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 मार्च।
बड़ेडोंगर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुलिस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। एसडीओपी फरसगांव मणिशंकर चंद्रा के नेतृत्व में हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता में जिले से 62 टीमों के 650 खिलाड़ी शामिल हुए। फाइनल मैच गारे औरआमागुहान के मध्य हुआ, जिसमें गारे की टीम विजेता रही।

कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतराम नेताम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में  एडिशनल एसपी राहुल शर्मा उपस्थित रहे। खिलाड़ी व ग्रामीणों ने जिले के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के बड़े आयोजन कराने हेतु पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।

इसके तहत बड़ेडोंगर में जिला स्तरीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में सात टीम तीसरे राउंड पर क्वार्टर फाइनल में थी। जिसमें एक टीम लाटरी सिस्टम से सेमीफाइनल में पहुंची। इसके तहत टीम 3 मैच जीत कर सेमीफाइनल पहुंची। सेमीफाइनल मैच ग्राम गारे व ग्राम खाल्हे मुरवेंड और ग्राम रानापाल व आमा गुहान के मध्य हुआ। जिसमें गारे और आमागुहान की टीम विजेता रही।

फाइनल मैच मैदान नंबर 1 पर गारे और आमागुहान के मध्य हुआ, जिसमें ग्राम गारे की टीम विजेता रही।

ज्ञात हो कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान कुल 61 मैच हुए। इसके तहत पुलिस द्वारा प्रत्येक मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दी गई। समापन समारोह में बेस्ट रेडर का पुरस्कार आमागुहान टीम के असीम सोरी कोए बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार, गारे के सुरेश मरकाम को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार टीम आमागुहान के असीम सोरी को दिया गया। और फाइनल मैच मे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्राम गारे के मनीष मरकाम को दिया गया।  ह्यह्यह्यमुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम ग्राम गारे को विनिग कप व 15 हजार नगद व सभी खिलाडिय़ों को गोल्ड मेडल और उप विजेता टीम आमागुहान को विनिंग कप व 7 हजार रुपए नगद व सभी खिलाडिय़ों को सिल्वर मेडल दिया गया।

इस प्रो कबड्डी मैच के फाइनल मैच और समारोह के दौरान एसडीओपी फरसगांव मणि शंकर चंद्रा, एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री, डीएसपी मुख्यालय डॉक्टर भुनेश्वरी पैकरा, डीएसपी प्रतिभा चंद्रा, डीएसपी रुपेश कुमार, डीएसपी के पी मरकाम, जिला खेल अधिकारी सुदराम मरकाम, अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसगांव शीश कुमारी चनाप, जिला पंचायत सदस्य शिव लाल मंडावी, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष सोनू राम नायक, जनपद सदस्य बड़ेडोंगर दुलम सिंह नाग, अध्यक्ष यूवा ब्लाक कांग्रेस जयलाल नाग, उप सरपंच बड़ेडोंगर राधे श्रीवास, व अन्य जनप्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news