कोण्डागांव

धनोरा में 140 जोड़ों का विवाह
29-Mar-2022 4:23 PM
धनोरा में 140 जोड़ों का विवाह

केशकाल, 29 मार्च। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनोरा के हाई स्कूल मैदान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक कन्या विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक संतराम नेताम शामिल हुए, वहीं अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं अधिकारीगण ने शामिल होकर 140 नवविवाहित वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान विधायक सन्तराम नेताम ने सभी नवविवाहित दम्पत्तियों को संबोधित करते हुए उन्हें राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें वैवाहिक जीवन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

विधायक संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत निर्धन परिवारों को इस महंगाई के दौर में शादी के दौरान होने वाले खर्च को लेकर माता पिता के मन मे चिंता रहती है। इसलिए हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने यह जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेते हुए प्रतिवर्ष निर्धन युवक-युवतियों की शादी करवा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज धनोरा में महिला एवं बाल विकास विभाग की पूरी टीम के सहयोग से 140 जोड़ों का बड़े ही धूमधाम के साथ विधिवत रूप से विवाह संपन्न करवाया गया है। आज हमने भी इस पुण्य कार्य मे शामिल होकर नवविवाहित युवक-युवतियों को आशीर्वाद दिया है। साथ ही उन्हें उपहार सामग्रियां एवं चेक के रूप में राशि भी प्रदान किया है।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला मरकाम, जनपद सदस्य रोहित नाग, सतीश नाग, धनोरा सरपंच रमिला उसेंडी, प्रवीण अग्निहोत्री, लदूराम उइके, पंकज नाग, कपिलकांत नाग, विकास नेताम, जनपद सीईओ एस.एल नाग, डीपीओ एच.आर राणा, परियोजना अधिकारी दीपेश बघेल समेत पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण व महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम मौजूद रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news