सरगुजा

अंबिकापुर में पारा 41.8 डिग्री, गर्म हवा से लोग बेहाल
19-Apr-2022 8:59 PM
अंबिकापुर में पारा 41.8 डिग्री, गर्म हवा से लोग बेहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 अप्रैल।
पछुआ के प्रभाव के कमजोर पड़ते ही दोबारा गर्मी का प्रभाव बढ़ता हुआ आज सीजन के अब तक के उच्चतम मान पर तापमान पहुंच गया है। मंगलवार को अम्बिकापुर में 41.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया। गर्मी हवा के थपेड़ों से लोग हुए परेशान हो गए, लोग एसी-कूलर का सहारा लेते हुए नजर आए, वहीं दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा।

अम्बिकापुर में बेतहाशा बढ़ी गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। यहां पारा 41.8 डिग्री पर पहुंच गया है जो औसत तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों को लू का अहसास कराने लगी हैं, लोग बाहर निकलने में कतराने लगे हैं, जो बाहर निकल रहे है वह सफेद तौलिया, छाता व अन्य संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। मौसम के इस तेवर का लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है, लोग बीमार पड़ रहे हंै।

गौरतलब है कि इसके पहले इस सीजन में 11 अप्रैल को तापमान 41.4 डिग्री पर पहुंचा था, उसके बाद पछुआ की सक्रियता से 13 तारीखकी शाम को नगर में 0.7 मिमी की वर्षा के बाद इस पर विराम लगा था। पछुआ के प्रभाव के कमजोर पड़ते ही गर्मी इस सीजन में अब तक सर्वाधिक चरम पर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news