सरगुजा

सूरजपुर कलेक्टर ने पिरामल स्वास्थ्य जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
19-Apr-2022 9:04 PM
सूरजपुर कलेक्टर ने पिरामल स्वास्थ्य जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 अप्रैल।
सूरजपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के दिशानिर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस सिंह ने टीबी और कोविड संक्रमण की कड़ी को तोडऩे हेतु पिरामल स्वास्थ्य की जागरूकता रथ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विकासखंडों के लिए रवाना किया ।

ज्ञात हो कि पिरामल स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ और जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आश्वासन कैम्पेन 100 दिनों तक चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत पिरामल स्वास्थ्य कार्यकर्ता विकासखंड के सभी गांवों में जाकर जागरूकता के लिए मीटिंग करेंगे और संभावित टीबी मरीज के सेम्पल को डीएमसी तक पहुँचाने का पहल करेंगे। जिससे टीबी रोगी का जाँच और उपचार किया जाएगा। यह कार्यक्रम यूएसएआईडी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है ।

उद्घाटन सत्र के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.एस. सिंह ने कहा की टीबी की बिमारी का ईलाज उपचार और जाँच नि:शुल्क सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाता है । कहीं भी किसी को जाँच उपचार और दवा की उपलब्धता में समस्या हो तो स्वयं मुझे फोन करे । सूरजपुर जिला को टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए हम अथक प्रयास करेंगे।

जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाँ. वी.बी.टोप्पो ने कहा कि पल्मोनरी टीबी की बीमारी को रोकना अतिआवश्यक है। पल्मोनरी टीबी रोगी का उपचार नहीं होने पर यह समाज के कई को संक्रमित कर सकता है ।

 दवा शुरू होने पर यानी रोगी आठ खुराक ले लेने पर रोगी दुसरों को संक्रमित नहीं कर सकता । जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती प्रतिभा लकड़ा कहा कि पिरामल स्वास्थ्य के कार्यकर्ता सूरजपुर जिला के सभी ग्राम पारा टोला तक जायेंगे जिसका लाभ शासन और ग्रामीण दोनों को होगा। इसे अवसर मानकर समन्वय के साथ कार्य करना होगा। ज्यादा से ज्यादा सम्भावित टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति का बलगम जाँच हो । पाजिटिव आने पर तत्काल दवा शुरू किया जाय।

पीपीएम संजीत सिंह ने कहा कि हवा के द्वारा फैलने वाली प्रमुख बिमारियों में टीबी बिमारी भी है जिसे रोकने लिए सिविल सोसायटी को आगे आना चाहिए। सरकार की कोशिश और आमजनों के सहयोग से ही सूरजपुर जिला को टीबी मुक्त बना सकते हैं।

सूरजपुर जिला प्रवेक्षक राज नारायण द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि व्यक्ति और व्यक्तित्व की दक्षता का प्रदर्शन परियोजनाओं के परिणामों से मापा जाता है । पिरामील स्वास्थ्य के कार्यकर्ता पुरे जोश और उत्साह के साथ कार्य करेंगे, जिससे निश्चय ही सफलता मिलेगी।

कार्यक्रम में जनेश्वर सिंह, कविता गुप्ता एसटीएस, सुभाष यादव एलटीएलएस नगिना सिन्हा टीएल कविता राजवाड़े रामानुजनगर कामेश्वर राजवाड़े सूरजपुर शुभम ओझा भैयाथान, मिथलेश कुमार प्रतापपुर, सुनिल ठाकुर आकाश साहु प्रेमनगर पुजा कुमारी, संगीता राजवाड़े, निलू राजवाड़े, रजनी सिंह, तारामणि राजवाड़े, सुर्यामणि राजवाड़े, आदि सहभागी रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news